ईरान के कतर में अमेरिकी एयरबेस पर हालिया हमले का दावा फर्जी है, वीडियो अमेरिका में 2001 के हमले का है…

International Misleading

अभी हाल ही में ईरान में सरकार के ख़िलाफ़ जारी विरोध-प्रदर्शनों के बीच अमेरिका ने सैन्य कार्रवाई की बात की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी ऐसा कई बार कह चुके हैं। अमेरिका के भीतर ईरान में सत्ता परिवर्तन की बात लंबे समय से उठती रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक बिल्डिंग में विस्फोट और लोगों को भागते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर कर  दावा किया जा रहा  कि ईरान ने कतर में अमेरिकी एयरबेस पर हमला कर दिया है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- ईरान ने कतर में अमेरिकी एयरबेस पर हमला कर दिया है।ईरान ने कतर के अल उदीद एयरबेस पर 6 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं हैं।बता दें कि कतर स्थित अल उदीद एयरबेस पश्चिम एशिया में सबसे बड़ा अमेरिकी सैन्य अड्डा है।”#smartindianews

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल  वीडियो के  तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम में वायरल वीडियो हमें  यूट्यूब चैनल Jareau Almeyda पर  मिला। यहां पर वीडियो को 7 सितम्बर 2015 को  क्लिप अपलोड किया गया था। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो हाल ही का नहीं है।

इसमें इसे अमेरिका में 2001 में हुए 9/11 हमलों का बताया गया है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें  न्यूज़ चैनल CBS 8 San Diego के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर 2021 में अपलोड एक वीडियो में मिला, जो नेशनल जियोग्राफिक द्वारा बनाई गई एक डॉक्यूमेंट्री पर आधारित था। 

यह वीडियो 2001 में हुए 9/11 हमलों के बारे में था। इस वीडियो में 1 मिनट 11 सेकंड के बाद वायरल क्लिप देखी जा सकती है।

सीबीएस8 डॉट कॉम पर भी ये वीडियो अपलोड किया गया था।   जिसे निम्न में देखा जा सकता है।

कतर में अमेरिकी एयरबेस पर हमला-

जून 2025 में कतर में अमेरिकी एयरबेस पर हमले की अन्य खबरें भी मिलीं,  लेकिन ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे यह साबित किया जा सके कि हाल-फिलहाल में ईरान ने कतर में अमेरिकी एयरबेस पर हमला किया हो। 24 जून 2025 क़तर में अल उदैद एयर बेस पर ईरानी हमलों के बाद अमेरिका ने ये कहा अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने पुष्टि की है कि अल उदैद एयर बेस पर छोटी और मध्यम दूरी की मिसाइलों से हमला हुआ है और ये मिसाइलें ईरान से दागी गई थीं।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, ईरान ने जून 2025 में कतर में अमेरिकी एयरबेस पर हमला किया था। इस वीडियो का हाल की घटना से कोई संबंध नहीं है। अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमले का वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

xa
Avatar

Title:ईरान के कतर में अमेरिकी एयरबेस पर हालिया हमले का दावा फर्जी है, वीडियो अमेरिका में 2001 के हमले का है…

Fact Check By: Sarita Samal  

Result: Misleading