प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें कुछ लोगों को एक बोट के आकार वाली गाड़ी में सवारी करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह महाकुंभ में पहुंचे साधुओं का वीडियो है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- कलयुग के पुष्पक विमान में जाते हुए कुंभ मेले में आप भी चलें कुंभ मेले मे जय जय श्री राम🚩🚩🚩 जय जय श्री राम
अनुसंधान से पता चलता है कि….
हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो के साथ जानकारी दी गई है कि वीडियो थाईलैंड का है। निम्न में लिंक देखें।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे सर्च करने पर हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यहीं वीडियो 6 नवंबर 2024 को अपलोड हुआ मिला। इससे ये तो स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि महाकुंभ के पहले का है।
यहां वीडियो के अंदर हमें एक टिकटॉक अकाउंट @b_lawan_klanthong नाम लिखा हुआ नजर आया।
जांच के दौरान हमें वायरल वीडियो कई पुराने सोशल मीडिया पोस्ट्स में भी शेयर किया हुआ मिला। जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वीडियो 13 जनवरी 2025 को शुरू हुए महाकुंभ से पुराना है। पोस्ट को यहाँ, यहाँ और यहाँ पर देखें।
जांच के दौरान हमें इस वाहन की अन्य तस्वीरें shutterstock पर मिलीं। यहाँ इन सभी तस्वीरों को थाईलैंड का बताया गया है।
इनमें से एक तस्वीर पर Kamphaeng Phet लिखा साइन बोर्ड नजर आता है। गूगल करने पर हमने पाया कि Kamphaeng Phet जगह थाईलैंड में स्थित एक जगह है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो महाकुंभ का नहीं है। यह पुराना वीडियो है और थाईलैंड का है।
Title:पुष्पक विमान से साधुओं के महाकुंभ में पहुंचने की सच्चाई कुछ और है….
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…