False

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि पहलगाम मामले में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी कर ली है, और जिसे गिरफ्तार किया है वो कोई और नहीं बल्कि संदीप शर्मा नाम का एक ब्राह्मण है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- 🪩 ब्रेकिंग न्यूज कश्मीर के पहलगांव पहला ब्राम्हण आतंकवादी #संदीप_शर्मा ,,चढ़ा पुलिस के हत्थे

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में हमें वायरल वीडियो हमें   एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर मिला ।  यहां पर खबर 10 जुलाई 2017 को अपलोड किया गया था। इससे ये साफ है कि  मामला काफी पुराना है। हाल ही में हुए  पहलगाम आतंकी  हमले से कोई संबंध नहीं है।

प्रकाशित खबर के अनुसार यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला संदीप, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था। उसने बैंक और एटीएम लूट की वारदातों को भी अंजाम दिया था। तब कश्मीर में एक हमले में एसएचओ सहित छह पुलिसकर्मी मारे गए थे ।  बताया गया था कि इसकी साजिश में भी संदीप शामिल था। वो 2012 में कश्मीर आया था और वेल्डिंग का काम करता था। इसी दौरान वो लश्कर के आतंकियों के संपर्क में आया। पुलिस ने उसे एक लश्कर आतंकी के ठिकाने से ही  गिरफ्तार किया था।

संदिग्ध आतंकी-

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी, जिनमें महाराष्ट्र के छह लोग भी शामिल थे। इन पर्यटकों की जान लेने वाले आतंकवादियों के स्केच सामने आ गए थे। अब इनमें से आतंकियों के फोटो सामने आए हैं। वह भी रील्स के जरिए इनकी असली फोटो मिली है। पुणे के एक पर्यटक के कैमरे में रील्स बनाते समय बैकग्राउंड में ये आतंकी साफ दिख रहे हैं। ये आतंकी चार दिन पहले से उक्त इलाके में घूमते नजर आए थे।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि,  लगभग आठ साल पुरानी रिपोर्ट को पहलगाम हमले से जोड़कर भ्रम फैलाया जा रहा है।

Title:संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पेड़ से लटके लंगूर की पिटाई का सात साल पुराना वीडियो अब झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल….

लंगूर को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी…

22 hours ago

इंग्लैंड में लगी आग का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल हमले से जोड़कर वायरल…

सोशल मीडिया पर ईरान द्वारा इजरायली शहर तेल अवीव पर किए गए हमले से जोड़कर…

2 days ago

ईरान पर अमेरिकी हमले का लाइव फुटेज बताकर AI वीडियो वायरल

अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए इजराइल-ईरान संघर्ष में उतर गया। इस पृष्ठभूमि में…

2 days ago

इराक पर अमेरिका के 22 साल पहले किये गए हमले का का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल के हालिया तनाव से जोड़ कर वायरल…

इजरायल पर ईरान के हमले का नहीं है वीडियो, इराक का पुराना वीडियो भ्रामक दावे…

2 days ago

नदी में बहती कार का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नदी के बीच कई सारी…

2 days ago