
बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह बोलते हुए सुना जा सकता है कि यह पवन नहीं आंधी है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने भोजपुरी गायक पवन सिंह की तारीफ में ये बात कही।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बिहार में जलवा पवन सिंह का मोदी जी भी मान गये। यह पवन नहीं आधी है ।पवन सिंह की सहाने वालों की भिड़ और बन्दे के आवाज में दब बिहार के सिनिमा को बोलीवुड के टकर में लेगया। अब राजनीति में आया है सहाने वालों की भीड़ देख और आवाज में दब देख कर ऐसे लगता है भविष्य का बिहार का बहुत बड़ा नेता बनेगा । भाई को जित की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं Narendra Modi BJP Bihar Ankit Kumar Singh पवन फैन अंकित सिंह
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिया और तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें भाजपा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। 7 जून 2024 को लाइव हुए इस वीडियो में 1:25:00 की टाइम लाइन पर पीएम मोदी को आंध्र प्रदेश की जीत पर यह बोलते हुए साफ देखा जा सकता है कि ‘यह पवन नहीं, आंधी है।‘
इसे देखने से यह स्पष्ट हो गया कि पीएम मोदी ने पवन कल्याण की तारीफ में आंधी वाली बात कही थी। दरअसल, पिछले लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए के सभी दलों ने मिलकर नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद के लिए चुना था। जिसके बाद पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एनडीए संसदीय दल की मीटिंग में मोदी ने नेताओं को संबोधित किया था। उसी दौरान नरेंद्र मोदी ने पवन कल्याण के लिए कहा था कि यह पवन नहीं, आंधी है।

जांच में हमें एनडीटीवी की वेबसाइट पर भी एक खबर मिली। 12 जून 2024 की इस खबर में भी बताया गया कि जब पीएम मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया था, तब पीएम मोदी ने भी पवन कल्याण की जमकर प्रशंसा की। इस खबर की हेडिंग की शुरुआत में ही लिखा गया, ‘पवन नहीं, आंधी है…’।

जांच में आगे हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। जिसमें ये साफ पता चलता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने भोजपुरी गायक पवन सिंह की नहीं, बल्कि पवन कल्याण की तारीफ़ की थी। निम्न में विश्लेषण देखें।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल पोस्ट में किया गया दावा फर्जी है। वायरल वीडियो का भोजपुरी गायक पवन सिंह से कोई संबंध नहीं है।पीएम मोदी ने पिछले साल एनडीए की संसदीय दल की बैठक के दौरान पवन कल्याण की तारीफ करते हुए आंधी वाली बात कही थी।
Title:पीएम ने भोजपुरी गायक पवन सिंह के लिए नहीं बल्कि पवन कल्याण के लिए कही थी ‘आंधी’ वाली बात। एडिटेड वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False


