Political

पीएम मोदी का आतंकवादी हाफिज सईद से हाथ मिलाते हुए दिख रही तस्वीर एडिटेड,   मूल तस्वीर  लाहौर में नवाज शरीफ से मिलने की है..

पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए राजनीतिक तनाव के बीच  सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाफ़िज़ सईद से हाथ मिलाते हुए दिखाया गया है, तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी सईद जैसे आतंकवादियों का समर्थन कर रहे हैं। 

वायरल पोस्ट के साथ लिखा है- आम आदमी पार्टी karakat विधानसभा प्रभरी, रोहतास, बिहार,

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरो का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल तस्वीर हमें 26 दिसंबर 2015 को हिंदुस्तान टाइम्स के एक्स पर किये गए एक पोस्ट में मिली। यहां पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तस्वीर थी। जिससे पता चलता है कि वायरल हो रही तस्वीर एडिट है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर ये खबर हमें रायटर्स, बीबीसी , द हिन्दू  पेज पर की वेबसाइट पर भी मिली। इन खबरों में यही फोटो प्रकाशित है ,साथ ही न्यूज़ चेनेल्स पर जो विडियो दिखाये गए उनमे भी यही पोज है | फर्क सिर्फ इतना है कि उन फोटो व फुटेज में मोदी के साथ शरीफ दिखाई देते है, ना कि सईद |

इन खबरों को पढ़ने के बाद पता चला कि असल में यह फोटो  25 दिसंबर 2015 की है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के  प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से अचानक ही मुलाकात की थी।यह यात्रा शरीफ के जन्मदिन और उनकी पोती की शादी के साथ हुई थी, जिसमें गर्मजोशी से स्वागत और सद्भावना का माहौल था। यह 2004 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पाकिस्तान की पहली यात्रा थी। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री मोदी ने 25 दिसंबर 2016 को दोपहर 1:31 मिनट पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी | https://x.com/narendramodi/status/680297212396630016

इसके अलावा, हमने पाया कि पीआईबी ने 25 दिसंबर 2015 को इस यात्रा के बारे में ट्वीट किया था, जिसमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पाकिस्तान के लाहौर में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गर्मजोशी से स्वागत किया था। ट्वीट में यात्रा के कई दृश्य शामिल थे, जिसमें मोदी और शरीफ की मूल तस्वीर के अलग अलग एंगल से दिखाए गए थे।

यहां तक तो  यह  साबित हो जाता है कि वास्तव में यह फोटो हाफिज सईद व नरेन्द्र मोदी की मुलाकात की नहीं बल्कि नवाज़ शरीफ तथा मोदी के बीच मुलाकात की है | अब हमने वायरल तस्वीर और हमें मिली तस्वीर का विश्लेषण किया। जिससे ये साफ है कि वायरल तस्वीर एडिटेड है। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के हमने पाया कि , जिस फोटो में पीएम मोदी को हाफिज सईद के साथ दिखाने का दावा किया जा रहा है वह एडिटेड है। मूल फोटो में उन्हें 2015 में लाहौर में नवाज शरीफ का अभिवादन करते हुए दिखाया गया है।

Title:पीएम मोदी का आतंकवादी हाफिज सईद से हाथ मिलाते हुए दिख रही तस्वीर एडिटेड, मूल तस्वीर लाहौर में नवाज शरीफ से मिलने की है..

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में आए बाढ़ का तीन साल पुराना वीडियो, उत्तरकाशी के धराली के रूप में वायरल…

उत्तरकाशी जिले के धराली में आई त्रासदी के नाम पर वायरल हुआ यह वीडियो, तीन…

8 hours ago

धराली में राहत बचाव -कार्य के लिए चिनूक हेलिकॉप्टर से जेसीबी पहुंचाने वाली एडिटेड तस्वीर फर्जी दावे से वायरल…

चिनूक हेलिकॉप्टर से जेसीबी ले जाती वायरल यह तस्वीर असली नहीं एडिटेड है।  उत्तराखंड के…

9 hours ago

भूस्खलन की चपेट से  बचते ट्रक का ये वीडियो हिमाचल प्रदेश का नहीं , दावा फर्जी….

हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। चंबा में भी हाल ही में…

2 days ago

सांप्रदायिक  दावे के साथ महिला की पिटाई का यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स  को एक महिला…

3 days ago