प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 और 3 जनवरी को लक्षद्वीप का दौरा किया था। पीएम के इस दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं और मालदीव और लक्षद्वीप की तुलना शुरू हो गई। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक द्वीप में ढलते सूरज की तस्वीर साझा कर दावा किया जा रहा है कि ऐसा नजारा लक्षद्वीप में नही देखने को मिलेगा।
वायरल तस्वीर के साथ यूजर ने लिखा है- मालदीव में सूर्यास्त, लक्षद्वीप में ये आपको देखने को नहीं मिलेगा
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया , परिणाम में वायरल तस्वीर हमें पर्ल रिजॉर्ट की वेबसाइट पर मिली। जानकारी के अनुसार ये यह फोटो फ्रांस के बोरा-बोरा आइलैंड की है।
जांच में अन्य कई टूरिस्ट वेबसाइट्स मिली। जिसमें वायरल फोटो के साथ डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि ये फोटो बोरा-बोरा आइलैंड पर स्थित ले मोआना रिजॉर्ट की है।
जेरेमी और एंजी नाम के एक यूट्यूब चैनल में भी वायरल तस्वीर अपलोड है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- पर्ल रिसॉर्ट्स द्वारा ले बोरा बोरा, फ़्रेंच पोलिनेशिया। इससे साफ हो कि यह तस्वीर मालदीव की नहीं है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, डूबते हुए सूरज का नजारा फ्रांस के बोरा-बोरा आइलैंड की है। इस तस्वीर का मालदीव से कोई संबंध नहीं है।
Title:डूबते हुए सूरज की तस्वीर फ्रांस के बोरा-बोरा आइलैंड की है, मालदीव की नहीं ….
Written By: Sarita SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…