पुलिस बैरिकेड्स के ऊपर तलवार लेकर खड़े शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। जिसे अभी चल रहे किसान आंदोलन का बताया जा रहा है। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि किसान आंदोलन में तलवार लेकर बैरीकेडिंग पर चढ़ा ये शख्स अपनी मांग मनवा रहा है।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- तलवार लेकर बैरीकेडिंग पर चढ़ कर MSP लेने जाता कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का एक किसान
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 26 जनवरी 2021 की इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट में मिली, जिसमें वायरल तस्वीर मौजूद है। इससे ये साफ होता है कि वायरल तस्वीर का हाल फिलहाल से कोई संबंध नहीं है।
रिपोर्ट के अनुसार, 72वें गणतंत्र दिवस समारोह के दिन किसान गणतंत्र परेड के दौरान किसानों को रोकने के लिए अक्षरधाम में सड़क पर लगाए गए पुलिस बैरिकेड्स को तोड़कर एक किसान उसके ऊपर चलने लगा।
आगे जांच में हमें वायरल तस्वीर से जुड़ी कई अन्य न्यूज रिपोर्ट्स मिले। जो की साल 2021 को प्रकाशित है। जिसे यहां, यहां और यहां पर देखा जा सकता है।
खबर के मुताबिक, कृषि कानूनों को लेकर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी को लेकर वो ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे थे। लेकिन वो निर्धारित रूट से न जाकर प्रतिबंधित रूट से जाने लगे। जिसकी वजह से पुलिस और किसानों के बीच झड़प हो गई।
27 जनवरी 2021 के द इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के मुताबिक, 26 जनवरी, 2021 को हुए प्रदर्शन के दौरान 27 वर्षीय आंदोलनकारी, नवरीत सिंह की जान चली गई थी।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, तलवार लेकर बैरिकेड्स पर खड़े शख्स की वायरल तस्वीर का हालिया किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है। यह तस्वीर साल 2021 में हुए किसान आंदोलन की है।
Title:बैरिकेड्स पर तलवार लेकर खड़े शख्स की तस्वीर हालिया किसान आंदोलन की नहीं है….
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…
इस वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर से नहीं है कोई संबंध, जार्जिया की घटना का वीडियो…
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…