नीतीश कुमार और चंद्रशेखर आजाद की मुलाकात की पुरानी तस्वीर को बिहार के हालिया चुनाव से जोड़ कर असंबंधित दावा किया गया है।

बिहार में पहले फेज की वोटिंग के बाद अगले फेज की वोटिंग की तैयारी हो रही है। जिसके बीच इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलते हुए दिखाया गया है। यह तस्वीर साझा करते हुए यूज़र्स द्वारा यह दावा किया गया है कि मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से आज़ाद समाज पार्टी की उम्मीदवार कामना जगन्नाथ का नामांकन रद्द होने के बाद आज़ाद और नीतीश कुमार की हालिया मुलाकात हुई। यह तस्वीर इस कैप्शन के साथ शेयर हो रही है…
मोहनिया विधानसभा मे इंटरनेशनल पार्टी ASP के महामूर्ख प्रत्याशी कामना जगन्नाथ की नामांकन रद्द होने के कारण चंद्र शेखर ने BSP को रोकने के लिए अब BJP को दिया अपना समर्थन। सावधान

अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वायरल तस्वीर का गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल तस्वीर से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट एबीपी बिहार के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली। वीडियो को 16 सितंबर 2022 को पोस्ट किया गया था। इसके साथ कैप्शन लिखा था, “पीएम मोदी के खिलाफ खुद को मजबूत करने में जुटे नीतीश कुमार, चंद्रशेखर आजाद से की मुलाकात।“
इसके साथ ही हमें वायरल तस्वीर न्यूज़ फॉर नेशन के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित वीडियो रिपोर्ट में भी मिली, जिसे 15 सितंबर 2022 को शेयर किया गया था।
15 सितंबर, 2022 को प्रकाशित एबीपी न्यूज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार , एनडीए से अलग होने के तुरंत बाद नीतीश कुमार ने चंद्रशेखर आज़ाद से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनावों पर चर्चा की थी। उस वक़्त नीतीश महागठबंधन का हिस्सा थे, और उन्होंने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल समेत कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की थी।

हालांकि हमने हाल-फिलहाल में आजाद और नीतीश की मुलाकत से जुड़ी ऐसी किसी भी खबर को नहीं पाया है जो वायरल दावे की पुष्टि करता हो।
फिर हमने कामना जगन्नाथ के बारे में खोज की। पता चला कि उन्होंने मोहनिया से आज़ाद समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था, लेकिन चुनाव आयोग ने उनका नामांकन खारिज कर दिया था। बाद में कामना ने फेसबुक पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए नाराजगी भी जताई थी।
इसके बाद, आजाद समाज पार्टी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उसी निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार नीतू कुमारी को अपना समर्थन देने की घोषणा की थी। प्रेस रिलीज के मुताबिक, नीतू कुमारी ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की सदस्यता भी ग्रहण की थी। हालांकि, उन्होंने पर्चा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भरा था और बाद में वो आजाद समाज पार्टी में शामिल हुई थी।
इसलिए हम कह सकते हैं कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है। यह तस्वीर 2022 की है, न कि अभी की।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि नीतीश कुमार और आजाद की वायरल हो रही यह तस्वीर 2022 की है, जब नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा नहीं थे। दोनों के मुलाकात की उसी वक़्त की तस्वीर को बिहार में चल रहे चुनाव से जोड़ कर भ्रामक दावा किया गया है।
Title:नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद, नीतीश कुमार से नहीं मिले और न ही उन्होंने बिहार चुनाव में एनडीए को सर्मथन देने का ऐलान किया है, पुरानी तस्वीर गलत दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult:Missing Context


