Political

धोखाधड़ी करने पर महिलाओं से पीटने वाला व्यक्ति खरवार महासभा के यूथ विंग का प्रदेश अध्यक्ष है, भाजपा नेता नहीं…

महिला द्वारा एक शख्स को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बलिया में DM कार्यालय के सामने महिलाओं ने भाजपा नेता को पिटा। महिलाओं ने शिकायत की थी कि नेता ने नौकरी व आवास देने के नाम पर महिलाओं के साथ ठगी की है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बलिया में DM कार्यालय के सामने पिटे भाजपा के नेताजी, नौकरी और आवास देने के नाम पर ठगी का आरोप।

ट्विटरआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए।  मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो की खबर हमें आज तक पेज पर मिला। 29 दिसंबर 2023 को प्रकाशित खबर के अनुसार मामला बलिया कलक्ट्रेट परिसर का है। महिलाओं ने जिस शख्स को पीटा उसका नाम कमलेश खरवार है, जो कि खरवार महासभा के यूथ विंग का प्रदेश अध्यक्ष है। 

जांच में आगे हमें न्यूज 18 की एक रिपोर्ट मिली। जिसमें जानकारी दी गई है कि महिलाओं द्वारा पिट रहा  शख्स और कोई नहीं युवा खरवार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार है। 

महिलाओं का आरोप है कि कमलेश कई लोंगो से नौकरी और आवास के नाम पर लाखों रुपये ले चुका है। पर लोगों को न आवास मिला और न ही पैसा मिला।  ऐसे में कलेक्ट्रेट परिसर में महिलाओं ने जैसे ही कमलेश को देखा अपना पैसा मांगने लगी। कमलेश द्वारा बार-बार टाल मटोल करने पर महिलाओं ने आपा खो दिया और नेता जी की जमकर पिटाई कर दी।  हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरीके से कमलेश को बचाते हुए अपने साथ सदर कोतवाली ले गई। 

यूपी तक चैनल में भी इस खबर को प्रकाशित किया गया है। 

रिपोर्टस के मुताबिक  नौकरी और घर देने के नाम पर युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष ने 10 लाख रुपये लिये हैं मगर, अब तक किसी को नौकरी नहीं दी और ना ही पैसे लौटाए। महिलाओं ने दुख व्यक्त करते हुए कहा उन्होंने अपने जेवर बेचकर नौकरी और आवास के लिए पैसे दिए थे। महिलाओं ने नेता के कार्यालय के बाहर ही विरोध प्रदर्शन किया और वहीं पर उनकी पिटाई भी कर दी।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, महिलाओं से धोखाधड़ी करने व पीटने वाला व्यक्ति खरवार महासभा के यूथ विंग का प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार है, भाजपा नेता नहीं। वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। 

Title:धोखाधड़ी करने पर महिलाओं से पीटने वाला व्यक्ति खरवार महासभा के यूथ विंग का प्रदेश अध्यक्ष है, भाजपा नेता नहीं…

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

1 day ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

1 day ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago