Social

नुसरत फतेह अली खान के साथ तबला बजा रहे शख्स ज़ाकिर हुसैन नहीं है…

पाकिस्तानी तबलावादक तारी खान के वीडियो को जाकिर हुसैन के दावे से वायरल किया जा रहा है।

अभी हाल ही में तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का 15 दिसंबर को सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया। उनके निधन से हर ओर सन्नाटा पसर गया। जाकिर हुसैन 73 साल के थे और फेफड़ों की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। खास कर उनके निधन के बाद से तमाम सोशल मंचों पर जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। इसी संदर्भ से जोड़ कर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको शेयर करते हुए यूज़र्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी गायक दिवंगत नुसरत फतेह अली खान के साथ जाकिर हुसैन जुगलबंदी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट इस कैप्शन के साथ है…

उस्ताद जाकिर हुसैन साहब और उस्ताद नुशरत फतेह अली खान साहब की अद्भुत जुगलबंदी! अब दोनों भौतिक रूप से हमारे बीच नहीं है लेकिन ये दोनों हमेशा मौजूद रहेंगे।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि….

हमने जांच की शुरुआत वायरल वीडियो के की फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च करने से की। ऐसा करने से हमें वायरल वीडियो का पूरा वर्जन TheMrsinghh नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। 5 अगस्त 2011 को अपलोड किए गए इस वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन में “उस्ताद तारी खान और उस्ताद नुसरत फतेह अली खान वाशिंगटन डीसी में लाइव” लिखा हुआ था। हमने वीडियो में देखा कि कार्यक्रम की शुरुआत में नुसरत फतेह अली खान आपने साथ आये तबला वादक का परिचय तारी खान बता कर करते हैं।

आगे जा कर हमें यही वीडियो डेली मोशन की वेबसाइट पर दिखाई दी। यहां पर भी वीडियो में नुसरत फ़तेह अली खान के साथ दिख रहे तबला वादक को उस्ताद तारी खान ही बताया गया है। 

इस वीडियो को हमने एक यूट्यूब यूज़र के चैनल पर समान डिस्क्रिप्शन के साथ साझा किया हुआ देखा। अंत में हमारे द्वारा दोनों तबलावादकों की तस्वीरों की तुलना से यह स्पष्ट हो जाता है कि तारी खान और ज़ाकिर हुसैन दोनों ही अलग-अलग चेहरे हैं। हम कह सकते हैं कि वायरल वीडियो में नुसरत फ़तेह अली खान के साथ जुगलबंदी करता हुआ दिख रहा शख्स तारी खान है ज़ाकिर हुसैन नहीं।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है। असल में वीडियो में नुसरत फ़तेह अली खान के साथ दिख रहे तबला वादक जाकिर हुसैन नहीं, बल्कि उस्ताद तारी खान हैं।

Title:नुसरत फतेह अली खान के साथ तबला बजा रहे शख्स ज़ाकिर हुसैन नहीं है…

Written By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

15 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

15 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago