पाकिस्तानी तबलावादक तारी खान के वीडियो को जाकिर हुसैन के दावे से वायरल किया जा रहा है।
अभी हाल ही में तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का 15 दिसंबर को सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया। उनके निधन से हर ओर सन्नाटा पसर गया। जाकिर हुसैन 73 साल के थे और फेफड़ों की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। खास कर उनके निधन के बाद से तमाम सोशल मंचों पर जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। इसी संदर्भ से जोड़ कर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको शेयर करते हुए यूज़र्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी गायक दिवंगत नुसरत फतेह अली खान के साथ जाकिर हुसैन जुगलबंदी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट इस कैप्शन के साथ है…
उस्ताद जाकिर हुसैन साहब और उस्ताद नुशरत फतेह अली खान साहब की अद्भुत जुगलबंदी! अब दोनों भौतिक रूप से हमारे बीच नहीं है लेकिन ये दोनों हमेशा मौजूद रहेंगे।
अनुसंधान से पता चलता है कि….
हमने जांच की शुरुआत वायरल वीडियो के की फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च करने से की। ऐसा करने से हमें वायरल वीडियो का पूरा वर्जन TheMrsinghh नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। 5 अगस्त 2011 को अपलोड किए गए इस वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन में “उस्ताद तारी खान और उस्ताद नुसरत फतेह अली खान वाशिंगटन डीसी में लाइव” लिखा हुआ था। हमने वीडियो में देखा कि कार्यक्रम की शुरुआत में नुसरत फतेह अली खान आपने साथ आये तबला वादक का परिचय तारी खान बता कर करते हैं।
आगे जा कर हमें यही वीडियो डेली मोशन की वेबसाइट पर दिखाई दी। यहां पर भी वीडियो में नुसरत फ़तेह अली खान के साथ दिख रहे तबला वादक को उस्ताद तारी खान ही बताया गया है।
इस वीडियो को हमने एक यूट्यूब यूज़र के चैनल पर समान डिस्क्रिप्शन के साथ साझा किया हुआ देखा। अंत में हमारे द्वारा दोनों तबलावादकों की तस्वीरों की तुलना से यह स्पष्ट हो जाता है कि तारी खान और ज़ाकिर हुसैन दोनों ही अलग-अलग चेहरे हैं। हम कह सकते हैं कि वायरल वीडियो में नुसरत फ़तेह अली खान के साथ जुगलबंदी करता हुआ दिख रहा शख्स तारी खान है ज़ाकिर हुसैन नहीं।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है। असल में वीडियो में नुसरत फ़तेह अली खान के साथ दिख रहे तबला वादक जाकिर हुसैन नहीं, बल्कि उस्ताद तारी खान हैं।
Title:नुसरत फतेह अली खान के साथ तबला बजा रहे शख्स ज़ाकिर हुसैन नहीं है…
Written By: Priyanka SinhaResult: False
सोशल मीडिया पर एक दूसरे के ऊपर आग फेंकने का एक वीडियो तेजी से शेयर…
इस शख्स का नाम डॉक्टर अहमद अली है जिसे पैगंबर मुहम्मद का अपमान करने के…
बॉलीवुड में काम न करने को लेकर बात करते गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ का…
चुनाव की तारीखों की घोषणा के नाम पर फेक लिस्ट वायरल हो रही है, चुनाव…
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि…
प्रयागराज के इसौटा गांव में 29 जून को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने…