कोर्टरूम में रील बनाते एक जज का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुर्सी पर बैठे एक शख्स सेल्फी वीडियो बनाते हुए नजर आते हैं। देखने में ये वीडियो किसी कोर्टरूम का लगता है। इसे शेयर करते हुए लोग तंज कस रहे हैं कि अब जज भी रील के के शौकीन हो गए हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कोर्टरूम में रील बनाते एक जज का वीडियो वायरल हो गया।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- रील बनाने का नशा ही ऐसा है जज साहब भी इसके आदि हो गए हैं. भरी कोर्ट में फीलिंग ले रहे हैं।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें Naresh Gosain नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। यहां इसे 28 जुलाई 2025 को अपलोड किया गया था, वीडियो के साथ दी गई जानकारी में इसे किसी शूटिंग के दौरान का बताया गया है।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें नरेश गोसाईं का फेसबुक अकाउंट मिला।यहां पर भी ये वीडियो अपलोड किया गया था। इसके कैप्शन में लिखा था – “Shooting mode on।
गोसाईं के फेसबुक और इंस्टाग्राम के बायो में दी गई जानकारी के मुताबिक वो एक आर्टिस्ट हैं। वो एक्टर और फ्रीलांस फिल्ममेकर के तौर पर काम कर चुके हैं।
उनके शूटिंग के दौरान का अन्य वीडियो यहां पर भी देखे जा सकते हैं।
https://www.instagram.com/reel/DMpj_voB0Uc/?utm_source=ig_web_copy_link
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, रील बना रहे जिस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है वो कोई जज नहीं बल्कि एक एक्टर हैं।
Title:कोर्टरूम में रील बनाते एक शख्स कोई जज नहीं बल्कि एक एक्टर हैं…
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading
बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान की संसद में यह नहीं कहा कि "हमारे लोग भारत की…
6 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के…
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जोड़ते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।…
सोशल मीडिया पर एक महिला पर अत्याचार करते शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो…
वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा है फेक सांप्रदायिक दावा, नशीले पदार्थों का सेवन…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ मनचलों को दो महिलाओं…