Misleading

कोर्टरूम में रील बनाते एक शख्स कोई जज नहीं  बल्कि एक एक्टर हैं…

कोर्टरूम में रील बनाते एक  जज का वीडियो  सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुर्सी पर बैठे एक शख्स सेल्फी वीडियो बनाते हुए नजर आते हैं। देखने में ये वीडियो किसी कोर्टरूम का लगता है। इसे शेयर करते हुए लोग तंज कस रहे हैं कि अब जज भी रील के के शौकीन हो गए हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कोर्टरूम में रील बनाते एक  जज का वीडियो वायरल हो गया। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- रील बनाने का नशा ही ऐसा है जज साहब भी इसके आदि हो गए हैं. भरी कोर्ट में फीलिंग ले रहे हैं।

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो  के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो  हमें Naresh Gosain नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। यहां इसे 28 जुलाई 2025 को अपलोड किया गया था, वीडियो के साथ दी गई जानकारी में इसे किसी शूटिंग के दौरान का बताया गया है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें नरेश गोसाईं का फेसबुक अकाउंट मिला।यहां पर भी ये वीडियो अपलोड किया गया था। इसके कैप्शन में लिखा था – “Shooting mode on।

 गोसाईं के फेसबुक और इंस्टाग्राम के बायो में दी गई जानकारी के मुताबिक वो एक आर्टिस्ट हैं। वो एक्टर और फ्रीलांस फिल्ममेकर के तौर पर काम कर चुके हैं। 

उनके शूटिंग के दौरान का अन्य वीडियो यहां पर भी देखे जा सकते हैं।

https://www.instagram.com/reel/DMpj_voB0Uc/?utm_source=ig_web_copy_link

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, रील बना रहे जिस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है वो कोई जज नहीं बल्कि एक एक्टर हैं।

Title:कोर्टरूम में रील बनाते एक शख्स कोई जज नहीं बल्कि एक एक्टर हैं…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: Misleading

Recent Posts

भारतीय संसद में पाकिस्तानी समर्थकों वाला बिलावल भुट्टो का एडिटेड व फेक वीडियो वायरल…

बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान की संसद में यह नहीं कहा कि "हमारे लोग भारत की…

9 hours ago

भाजपा विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारने का 2024 का वीडियो हालिया मामला बता कर वायरल…

6 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के…

10 hours ago

पत्नी के साथ मारपीट करते मुस्लिम शख्स का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल…

सोशल मीडिया पर एक महिला पर अत्याचार करते शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो…

12 hours ago

बांग्लादेश में हिंदू बच्चे से जबरन कलमा पढ़वाने का फेक सांप्रदायिक दावा वायरल, किसी और मामले से सम्बंधित है वीडियो…

वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा है फेक सांप्रदायिक दावा, नशीले पदार्थों का सेवन…

4 days ago

महिलाओं को छेड़ने की ये घटना 2017 में उत्तर प्रदेश में हुई थी, जिसे अब बंगाल के नाम से वायरल किया जा रहा है….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो  वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ मनचलों को दो महिलाओं…

4 days ago