कोर्टरूम में रील बनाते एक शख्स कोई जज नहीं  बल्कि एक एक्टर हैं…

Misleading Social

कोर्टरूम में रील बनाते एक  जज का वीडियो  सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुर्सी पर बैठे एक शख्स सेल्फी वीडियो बनाते हुए नजर आते हैं। देखने में ये वीडियो किसी कोर्टरूम का लगता है। इसे शेयर करते हुए लोग तंज कस रहे हैं कि अब जज भी रील के के शौकीन हो गए हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कोर्टरूम में रील बनाते एक  जज का वीडियो वायरल हो गया। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- रील बनाने का नशा ही ऐसा है जज साहब भी इसके आदि हो गए हैं. भरी कोर्ट में फीलिंग ले रहे हैं।

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो  के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो  हमें Naresh Gosain नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। यहां इसे 28 जुलाई 2025 को अपलोड किया गया था, वीडियो के साथ दी गई जानकारी में इसे किसी शूटिंग के दौरान का बताया गया है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें नरेश गोसाईं का फेसबुक अकाउंट मिला।यहां पर भी ये वीडियो अपलोड किया गया था। इसके कैप्शन में लिखा था – “Shooting mode on।

 गोसाईं के फेसबुक और इंस्टाग्राम के बायो में दी गई जानकारी के मुताबिक वो एक आर्टिस्ट हैं। वो एक्टर और फ्रीलांस फिल्ममेकर के तौर पर काम कर चुके हैं। 

उनके शूटिंग के दौरान का अन्य वीडियो यहां पर भी देखे जा सकते हैं।

https://www.instagram.com/reel/DMpj_voB0Uc/?utm_source=ig_web_copy_link

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, रील बना रहे जिस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है वो कोई जज नहीं बल्कि एक एक्टर हैं।

Avatar

Title:कोर्टरूम में रील बनाते एक शख्स कोई जज नहीं बल्कि एक एक्टर हैं…

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: Misleading

Leave a Reply