Categories: FalsePolitical

क्या राहुल गांधी के जन्म के समय मौजूद नर्स सिर्फ १३ वर्ष की थी?

९ जून २०१९ को “आई एम वालंटियर फॉर मोदी पीएम् कैंपेन” नामक एक फेसबुक पेज ने एक तस्वीर पोस्ट किया | तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि “राजम्मा ६२ की हैं, राहुल ४९ के हैं, जब वह पैदा हुआ था, तब नर्स १३ साल की थी, यहाँ भी साला घोटाला |” तस्वीर में हम राहुल गांधी को राजम्मा से गले मिलते हुए देख सकते है | यह तस्वीर एएनआई द्वारा की गयी ट्वीट का स्क्रीनशॉट है | तस्वीर को संग्लित करते हुए ट्वीट में लिखा गया है कि “कोझिकोड- कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी राजम्मा से मिले, जो एक सेवा निवृत्त नर्से है | वह राहुल गाँधी के जन्म के समय मौजूद थी | #केरल |” यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा में है | इस तस्वीर के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में दिखाई गयी औरत एक नर्स थी और वह राहुल गांधी के जन्म के समय मौजूद थी | साथ ही यह दावा किया जा रहा है कि उस समय उनकी उम्र सिर्फ १३ साल थी | फैक्ट चेक किये जाने तक यह तस्वीर लगभग १२०० प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर चुकी थी |

आर्काइव लिंक

क्या वास्तव में राहुल गांधी के जन्म के वक्त मौजूद नर्स की उम्र सिर्फ १३ साल थी ? हमने इस दावें की सच्चाई जानने की कोशिश की |

संशोधन से पता चलता है कि..

जांच की शुरुआत हमने इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज में ढूंढकर की | परिणाम से हमें ९ जून २०१९ को इंडिया टुडे द्वारा प्रकाशित खबर मिली | खबर में लिखा गया है कि ७२ वर्षीय सेवा निवृत्त नर्स ने ४९ साल बाद राहुल गांधी को सामने देखने पर उसी क्षण उनको गले लगा लिया | इस खबर के अनुसार राजम्मा अभी ७२ साल की है |

आर्काइव लिंक

इसके पश्चात हमें १० जून २०१९ को हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा प्रकाशित खबर मिली | खबर के अनुसार “यह मुलाकात ७२ वर्षीय वावातिल राजम्मा के लिए एक भावनात्मक बैठक थी, जो नई दिल्ली के होली फॅमिली अस्पताल में एक पूर्व नर्स थी |”

आर्काइव लिंक

कई प्रतिष्ठित मीडिया संगठनों ने इस मुलाकात पर खबर प्रकाशित किया है | इन खबरों के अनुसार जो नर्स राहुल गांधी के जन्म के समय मौजूद थी, वह अभी ७२ साल की है |

द हिन्दू आर्काइव लिंक
द क्विंट आर्काइव लिंक
रिपब्लिक वर्ल्ड आर्काइव लिंक
एशियन ऐज आर्काइव लिंक

रिपब्लिक वर्ल्ड | आर्काइव लिंक

इसके अलावा, द आउटलुक द्वारा प्रकाशित एक विस्तृत रिपोर्ट में कहा गया है कि राजम्मा वावातिल, जो उस समय होली फैमिली अस्पताल में सेवारत नर्स थीं, १९७० में राहुल गांधी के जन्म के समय २३ वर्ष की थीं |

आर्काइव लिंक

टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने वावातिल राजम्मा से संपर्क किया | राजम्मा ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को कहा है कि “मेरी जन्म की तारिख १ जून १९४७ है | मैं १९७० में नई दिल्ली के होली फॅमिली में एक प्रशिक्षु नर्स थी | तब मेरी उम्र २३ वर्ष थी | मेरे सामने राहुल गांधी का जन्म हुआ था | मुझे किसी को यह साबित करने की जरूरत नहीं है | मैं कांग्रेस की समर्थक नहीं हूं | मैं सिर्फ उस बच्चे को देखना चाहती थी जो मेरे सामने पैदा हुआ था और मैंने वही किया |”

आर्काइव लिंक

टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने वावातिल के बेटे से बात की, जिसने उन्हें वावातिल की उम्र साबित करने के लिए दस्तावेज़ प्रदान किया, जिसे आप नीचे देख सकते है |

(Image source- Times Of India)

उपरोक्त तस्वीर से हम पुष्टिकृत हो सकते है कि राजम्मा १ जून १९४७ को पैदा हुई थी | इसका यह मतलब है कि १९ जून १९७० (राहुल गांधी का जन्मदिन) को उनकी उम्र २३ साल थी, १३ साल नहीं |

निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | राहुल गांधी के जन्म के समय, नर्स राजम्मा २३ साल की थी |

Title:क्या राहुल गांधी के जन्म के समय मौजूद नर्स सिर्फ १३ वर्ष की थी?

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

2 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

3 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

3 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

4 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

5 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

5 days ago