इथियोपिया में मैराथन को केजरीवाल के समर्थन में निकली रैली के झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है।
दिल्ली में कथित शराब घोटाले में फंसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ED की जांच का सामना कर रहे हैं , जिसके लिए उनको हिरासत में ले कर तिहाड़ जेल भेजा गया। इधर केजरीवाल के समर्थन में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ तमाम विपक्षी दल एकजुट हो कर एक सुर से केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं। इसी पृष्ठभूमि में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई है। जो सड़क पर एक विशाल रैली की है, और इसमें हिस्सा ले रहे लोग पीले रंग के कपड़े पहने नज़र आ रहे हैं। सोशल मीडिया यूज़र ने तस्वीर को इस दावे से फैलाया है कि ये केजरीवाल के समर्थन में हुई एक रैली की है। तस्वीर इस कैप्शन के साथ वायरल है…
दिल्ली की पूरी सड़क केजरीवालमय हो चुकी है। रामलीला मैदान मे ये रैली नही रैला है। कह दो जाकर हुक्मरान से,राहुल–केजरीवाल नहीं अकेला है।
अनुसन्धान से पता चलता है कि…
हमने पोस्ट की पड़ताल के लिए तस्वीर का गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। जिसके परिणाम में हमें सीएनएन की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल तस्वीर को दिखाया गया है। जबकि इसके साथ नीचे लिखे कैप्शन में यह बताया गया है कि ये एक वार्षिक ग्रेट इथियोपियन रन की तस्वीर है। जिसे अदीस अबाबा में आयोजित किया गया था। रिपोर्ट 4 अगस्त 2017 में प्रकाशित है।
मिली जानकरी की मदद लेकर हमने आगे की खोज की। जहां पर हमें संयुक्त राष्ट्र की एमडीजी अचीवमेंट फंड की वेबसाइट पर वोही वायरल तस्वीर मिली। जिसे 2015 में आयोजित ग्रेट इथियोपियन रन का बताया गया है।
हमें यह तस्वीर साल 2017 में एक्स (ट्विटर ) हैंडल पर यूज़र द्वारा शेयर की हुई मिली। कैप्शन में लिखा गया है, द ग्रेट इथियोपियन रन 2017 अदीस अबाबा इथियोपिया सुन्दर दृश्य।
हमने इसी तस्वीर को RAD SEASON नाम की और वेबसाइट पर देखा, जिसे 14 जुलाई 2023 में शेयर किया गया है। जिसे द ग्रेट इथियोपियन रन का ही बताया गया है।
ग्रेट इथियोपियन रन इथियोपिया एक मैराथन दौड़ है। जिसे राजधानी अदीस अबाबा में हर साल आयोजित की जाती है। यह 10 हजार किलोमीटर की होती है।
इस प्रकार हम कह सकते हैं कि केजरीवाल के समर्थन के दावे वायरल तस्वीर फर्जी है।
निष्कर्ष-
तथ्यों के जांच के पश्चात हमने वायरल तस्वीर को गलत पाया है। वायरल पोस्ट में दिख रही तस्वीर असल में इथियोपिया में हुई मैराथन की है। जिसे केजरीवाल के समर्थन में भारी भीड़ की तस्वीर बताई गयी है।
Title:दिल्ली में केजरीवाल के समर्थन में निकली रैली का बता कर गलत तस्वीर वायरल…
Written By: Priyanka SinhaResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…