Political

प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करता ये व्यक्ति पाकिस्तानी पत्रकार नहीं है |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने वाले एक व्यक्ति की एक वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ फैलाया जा रहा है कि यह व्यक्ति एक पाकिस्तानी पत्रकार है जो इस तरीके से मोदी जी की तारीफ कर रहा है | ५६ सेकंड के वीडियो में, आदमी को यह कहते हुए सुना जाता है, “दुनिया में कोई नहीं जानता था कि बीजेपी क्या है। किसी ने मैदान पर उतर कर दृश्य को बदल दिया। उसने पांच साल में कभी आराम नहीं किया और यहां तक कि बीमारी भी उसे छू नहीं सकी।” मोदी को कभी सर्दी या खांसी नहीं हुई। जो लोग देश के प्रगति का सपना देखते हैं वे बीमारी या किसी अन्य ताकत से प्रभावित नहीं होते हैं। आपको इस भारतीय नेता से सीखना चाहिए |”

पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि 

“पाकिस्तानी पत्रकार को मोदी के बारें में बाते करते हुए सुनिए |”

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि..

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच में पाया है कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति भारत के एक प्रेरक वक्ता हर्षवर्धन जैन है |

जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को बारीकी से देखने से की, जिसके परिणाम से हमें वीडियो के नीचे हर्षवर्धन जैन का नाम व उनके फेसबुक, ट्विटर और वेबसाइट का लिंक नज़र आया | इस वीडियो में हर्षवर्धन जैन का वॉटरमार्क भी देखा जा सकता है | हमने तद्पश्चात यूट्यूब पर हर्षवर्धन जैन के चैनल को ढूँढा जहाँ हमें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का मूल वीडियो व वायरल वीडियो का लंबा वर्शन उपलब्ध मिला | १४ अगस्त २०२० को इस वीडियो का लंबा वर्शन अपलोड किया गया था | वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि 

“फील्ड टेस्ट : परीक्षा में पास होना होगा |” हर्षवर्धन के यूट्यूब चैनल के अबाउट अस सेक्शन के अनुसार जैन भारत में स्थित एक प्रेरक वक्ता है और प्रशिक्षण और विकास के क्षेत्र में काम करतें है |

फैक्ट क्रेसेंडो ने तद्पश्चात हर्षवर्धन जैन के दफ्तर में संपर्क किया जहाँ उनके पर्सनल असिस्टेंट, त्रिलोक शर्मा ने हमें सोशल मीडिया पर चल रहे दावों का खंडन करते हुए बताया कि “हर्षवर्धन जैन पाकिस्तानी पत्रकार नहीं है बल्कि वे भारतीय प्रेरक वक्ता है | यह भाषण उन्होंने इस साल एक कॉर्पोरेट कंपनी के आयोजित कार्यक्रम में उनकी सेल्स टीम को दिया था | हर्षवर्धन जैन राजस्थान के जयपुर जिले से हैं। उसका पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है। वह कॉर्पोरेट फर्मों के कर्मचारियों के लिए प्रेरक भाषण और नेतृत्व कोचिंग आयोजित करते है |” 

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | वायरल वीडियो में  प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर रहे ये व्यक्ति भारत के एक प्रेरक वक्ता है न कि पाकिस्तानी पत्रकार |

Title:प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करता ये व्यक्ति पाकिस्तानी पत्रकार नहीं है |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

बाढ़ के पुराने वीडियो को सिंधु जल संधि निलंबन से जोड़कर  वायरल…

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाते…

22 hours ago

पाकिस्तानी वायुसेना ने नहीं मार गिराया भारतीय राफेल, पुराना वीडियो झूठे दावे से वायरल…

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल…

2 days ago

भारतीय सेना के जवानों के पुराने वीडियो को पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर वायरल…

पहलगाम आंतकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो फर्जी दावे के साथ शेयर…

2 days ago

2020 के कराची विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो हालिया पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर वायरल…

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।  इस…

2 days ago