नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली ने खुद की तुलना महान फुटबालर पेले से नहीं की, भ्रामक दावे से वीडियो वायरल…

International Misleading

वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार में मंत्री रहे कृष्ण गोपाल श्रेष्ठ हैं जिन्होंने यह भाषण साल 2021 में दिया था। 

नेपाल में बीते कुछ दिनों पहले जेन जी के किए गए प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री रहे केपी ओली ने अपने पद से इस्तीफा दिया। ओली सरकार के तख्ता पलटने के बाद अंतरिम सरकार का गठन करते हुए नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को नया प्रधान मंत्री बनाया गया। इसी संदर्भ में सोशल मंचों पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहे शख्स को पूर्व पीएम केपी ओली बताया जा रहा है। वहीं यह शख्स नेपाली में भाषण देते हैं और कहते हैं कि,”है कोई माई का लाल, जो उन्हें सड़क पर लाकर पछाड़ सके? इस दुनिया में कोई माई का लाल नहीं जन्मा है। केपी ओली तो केपी ओली हैं, फुटबॉल के पेले जैसा है। यूज़र यह वीडियो शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि नेपाल के पूर्व पीएम केपी ओली ने खुद की तुलना महान फुटबालर पेले से की और कहा कि उनको सत्ता से कोई हटा नहीं सकता। वीडियो शेयर करते हुए यह कैप्शन लिखा गया है…

केपी शर्मा ओली को भी राजीव गांधी की तरह 415 सीट पाकर सरकार बनाने का इतना घमंड था कि वह बीजेपी के दो सांसदों को हम दो हमारे दो कह कर मजाक उड़ाते थे….कई हजार सिखों के कत्लेआम पर घमंड से कहते थे जब भी कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो आसपास की धरती थोड़ी हिलती है। यह देखिए केपी शर्मा ओली क्या कह रहा है जब तक मैं जिंदा रहूंगा कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ है जो मुझे सत्ता से हटा सके इस दुनिया में कोई माई का लाल जन्मा नहीं है जो केपी ओली से टकरा सके केपी ओली इज केपी ओली।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में कीफ्रेम्स की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें देशसंचार नाम के एक फेसबुक पेज पर 2 मार्च 2021 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। यह वीडियो वायरल वीडियो का लंबा वर्जन था। हमने वीडियो के साथ लिखे कैप्शन को ध्यान से देखा तो उसमें इस शख्स की बतौर पहचान मंत्री श्रेष्ठ के रूप में की गई थी।

इससे संकेत लेकर कीवर्ड सर्च करने पर हमें 19 अप्रैल 2021 को काठमांडू प्रेस की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट प्रकाशित। मौजूद जानकारी के अनुसार, वीडियो में दिख रहे शख्स नेपाल के पूर्व शिक्षामंत्री कृष्णगोपाल श्रेष्ठ हैं, जिन्होंने 1 मार्च 2021 को एक कार्यक्रम के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी ओली का गुणगान किया था। अपने भाषण में उन्होंने यहां तक कह दिया था कि केपी ओली इज़ केपी ओली, फ़ुटबॉल के पेले जैसे ही हैं, कोई माई का लाल है जो सड़क पर लाकर पछाड़ सके? क्या इस्तीफ़ा देने को कहा तो ऐसे ही इस्तीफ़ा दिया जा सकता है? निश्चिन्त रहिए, कल से भी पावरफुल सरकार का शिक्षा मंत्री आपके सामने है। यह कोई अदालत का माया पाकर आया हुआ सरकार है”?

और पड़ताल किए जाने पर हमें एक अन्य नेपाली मीडिया आउटलेट हरेकपाल टीवी के यू-ट्यूब अकाउंट पर 1 मार्च 2021 को अपलोड किया गया वीडियो मिला। इसमें हम देख सकते हैं कि नेपाल सरकार के तत्कालीन मंत्री रहे कृष्ण गोपाल श्रेष्ठ वही बातें कहते हैं, जो वो वायरल वीडियो में है। इसमें करीब 3 मिनट से वायरल वीडियो वाले हिस्से को सुना जा सकता है।

जांच में हमें मार्च 2021 में एक अन्य नेपाली मीडिया आउटलेट व नेपाल खबर के यूट्यूब चैनल की तरफ से मिले वीडियो में वायरल वीडियो वाले अंश दिखाई दिए। इसमें दिख रहे शख्स को तत्कालीन मंत्री रहे कृष्ण गोपाल श्रेष्ठ ही बताया गया है। 

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। असल में महान फुटबॉलर पेले से खुद की तुलना करने वाला शख्स नेपाल के पूर्व पीएम केपी ओली नहीं है बल्कि उनकी सरकार में मंत्री रहे कृष्ण गोपाल श्रेष्ठ हैं। साथ ही यह वीडियो भी हालिया नहीं बल्कि पुराना है, जिसे अभी के दिनों का बता कर भ्रामक दावा किया जा रहा है। 

Avatar

Title:नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली ने खुद की तुलना महान फुटबालर पेले से नहीं की, भ्रामक दावे से वीडियो वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: Misleading

Leave a Reply