कांवड़ियों को टक्कर लगने के बाद दूध फेंकने का दावा फर्जी, वीडियो गुजरात के डेयरी  प्रदर्शन का है…

Misleading Social

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें  कुछ लोगों को सड़क पर दूध को फेंकते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि हरिद्वार में एक दूध वाले का कांवड़ यात्रियों से विवाद हो गया, जिसके बाद कांवड़ियों ने उसकी गाड़ी में रखा सारा दूध बहा दिया।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- हरिद्वार दूध वाले को कावड़ वाले से पंगा लेना पड़ा महंगा।।।

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो   के तस्वीरो का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो   हमें एक्स यूजर आवेश तिवारी के अकाउंट पर मिला। इसे 20 जुलाई को पोस्ट करते हुए जानकारी दी गई है कि यह वीडियो गुजरात के साबरकांठा का है, जहां डेसरी किसान दूध खरीद का मूल्य बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर वायरल वीडियो के तस्वीर के साथ एक न्यूज रिपोर्ट मिली।खबर के मुताबिक, गुजरात की साबर डेयरी से दूध के सही दाम ना मिलने के कारण ये डेयरी किसान प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान साबर डेयरी के बाहर पशुपालकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। तीन दिन से जारी आंदोलन हिंसा के दौरान एक किसान की मौत के बाद और तेज हो गया है।

 पूर्व विधायक जशु पटेल समेत 74 नेताओं और 1 हजार से ज्यादा अज्ञात प्रदर्शनकारियों पर केस दर्ज किया गया है। 

इसके अलावा 18 जुलाई को टीवी 9 गुजराती के एक्स अकाउंट  और यूट्यूब चैनल में भी इस वीडियो को गुजरात में दूध कीमतों को लेकर हुए प्रदर्शन का बताया गया है। निम्न में खबर देखें।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि , सड़क पर दूध फेंकते लोगों के इस वीडियो का हरिद्वार या कांवड़ यात्रा से कोई लेना-देना नहीं है। ये वीडियो गुजरात का है, जहां दूध की सही कीमत न मिलने से नाराज डेयरी किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

Avatar

Title:कांवड़ियों को टक्कर लगने के बाद दूध फेंकने का दावा फर्जी, वीडियो गुजरात के डेयरी  प्रदर्शन का है…

Fact Check By: Sarita Samal  

Result: Misleading