महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग के राजकोट किले में बनी शिवाजी महाराज की गिरी हुई प्रतिमा की तस्वीर गुजरात से जोड़कर वायरल…
इस वक़्त देश के कुछ हिस्सों में जबरदस्त बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। हालत ऐसे हैं जिसके चलते सामान्य जीवन पटरी से नीचे उतरता दिखाई दे रहा है। इधर मानूसन की बारिश ने गुजरात में तबाही मचाई हुई है। जिसके चलते वहां के कई शहर बाढ़ की चपेट में हैं। सोशल मीडिया पर इसी को जोड़ते एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ है। जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज की टूटी हुई प्रतिमा दिखाई दे रही है। यूजर्स वीडियो को लेकर दावा कर रहे हैं कि गुजरात में तेज बारिश और तेज आंधी के चलते छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा टूट कर गिर पड़ी। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि…
गुजरात में तेज बारिश और तेज आंधी के चलते आज ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ की प्रतिमा आज ढह गई!! जो 4 दिसंबर, 2023 को उद्घाटन की गई थी! Heavy Rainfall in Gujarat, Ahmedabad उद्घाटन में कौन कौन नज़र आ रहे हैं
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में गूगल पर संबंधित कीवर्ड सर्च किया। परिणाम में हमें 26 अगस्त को आजतक (आर्काइव) की वेबसाइट पर वीडियो से जुड़ी ख़बर प्रकाशित मिली। यहां पर हम वीडियो में दिख रही टूटी प्रतिमा की तस्वीरों को देख सकते हैं। जबकि खबर के अनुसार, महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग के राजकोट किले में शिवाजी की प्रतिमा गिर गई थी। पिछले साल 4 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मूर्ति का अनावरण किया गया था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिले में तेज हवाएं और बारिश का भी दौर था। इस बीच 35 फीट ऊंची प्रतिमा गिर गई। ये घटना कैसे हुई विशेषज्ञ इसके सही कारण का पता लगाएंगे। वहीं खबर में प्रतिमा के अनावरण की तस्वीर को भी शेयर किया हुआ देख सकते हैं।
आगे जा कर हमने इसी खबर से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट को न्यूज़ 18 (आर्काइव) के यूट्यूब पर 28 अगस्त में अपलोड किया हुआ देखा। इसके साथ कैप्शन में छत्रपति शिवाजी की मूर्ति गिरने के केस में FIR | Eknath Shinde यह लिखा गया था। रिपोर्ट में यह बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के सीएम ने शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने का कारण तेज़ हवाओं का चलना बताया है। घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा की नौसेना ने यह मूर्ति बनाई थी। घटना की जांच के लिए PWD नौसेना के अधिकारी जायेंगे।
इसके अलावा हम इस घटना से सम्बंधित रिपोर्ट्स को यहां, यहां और यहां पर भी देख सकते हैं। जिससे यह पुष्टि हो जाती है कि वायरल वीडियो गुजरात का नहीं महाराष्ट्र का है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो गुजरात का नहीं बल्कि महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग के राजकोट किले का है। जहां पर शिवाजी महाराज की प्रतिमा टूट कर गिर गई थी। वीडियो गुजरात का नहीं है।
Title:महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग के राजकोट किले में बनी शिवाजी महाराज की गिरी हुई प्रतिमा की तस्वीर गुजरात से जोड़कर वायरल…
Written By: Priyanka SinhaResult: Missing Context