यह वीडियो पश्चिम बंगाल से नहीं बल्कि बांग्लादेश की घटना का है, जब एक सैन्यकर्मी द्वारा ढाका में स्थित नेशनल स्टेडियम के बाहर बांग्लादेशी झंडा बेचने वाले को पीटा गया था।
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो विचलित कर देने वाला है। वीडियो में एक रेहड़ी-पटरी वाले को बांग्लादेशी झंडे बेचते हुए देखा जा रहा है, जिसे एक सैन्यकर्मी द्वारा बेरहमी से पीटा जाता है। यह वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह घटना पश्चिम बंगाल की है, जहाँ पर झंडा विक्रेता को बांग्लादेशी झंडे बेचने पर एक जवान को पीट दिया गया था। वीडियो इस कैप्शन के साथ है…
बंगाल में बांगलादेशी झंडा बेच रहा जिहादी का VIP सेवा देने वाले इस BSF जवान को दिल से सैल्यूट।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के स्क्रीनशॉट्स को गूगल लेंस पर सर्च किया। परिणाम में हमें एक वीडियो बांग्लादेशी अख़बार ढाका पोस्ट के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ मिला। इसे 12 जून 2025 को देखा जा सकता है। यहां पर वीडियो में वायरल क्लिप वाले हिस्से को देखा जा सकता है। वीडियो में दी गयी जानकारी के अनुसार, यह मामला बांग्लादेश का था, जहाँ बांग्लादेश और सिंगापुर के बीच हुए मैच के दौरान हुए लाठीचार्ज में एक जवान ने गलती से एक झंडा विक्रेता की पिटाई कर दी थी। इसके बाद सेना ने इस झंडा विक्रेता को एक लाख टका मुआवजा के तौर पर दिया था।
हमें इस मामले में और भी कई खबरें मिलीं, जिसके अनुसार, 10 जून को बांग्लादेश बनाम सिंगापुर फुटबॉल मैच के दौरान नेशनल स्टेडियम के बाहर अराजकता फैल गई थी। बिना टिकट वाले प्रशंसकों ने जबरन स्टेडियम में घुसने की कोशिश की थी, इससे स्थिति बेकाबू हो गई थी। हालात को काबू करने के लिए सेना को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। इस दौरान एक झंडा विक्रेता गलती से पिटाई का शिकार हो गया। सेना ने बाद में इस घटना पर खेद व्यक्त किया और उस व्यक्ति का पता लगाकर उसे मुआवजे के तौर पर 1 लाख टका दिए गए। इस घटना के लिए जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।
जमुना टीवी की वेबसाइट पर 11 जून, 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट बताती है कि, मामला सामने आने के बाद, सेना ने तुरंत झंडा बेचने वाले का पता लगाया।बांग्लादेशी सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल अफ़ज़ालुर रहमान चौधरी ने 11 जून को झंडा बेचने वाले से मुलाकात की और घटना पर खेद व्यक्त किया था। इस दौरान, सेना ने सहानुभूति स्वरूप झंडा बेचने वाले को एक लाख टका भी दिए।
ग्लोबल टीवी न्यूज़ के यूट्यूब अकाउंट पर भी इसी तरह की एक वीडियो रिपोर्ट मिली। इसमें भी ऐसी ही जानकारी साझा की गई थी।
हमारे द्वारा उन मीडिया रिपोर्ट को भी ढूंढा गया, जिसमें पश्चिम बंगाल में किसी बांग्लादेशी झंडा विक्रेता की गिरफ़्तारी की रिपोर्ट हो। लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जो यह स्पष्ट करे कि वायरल वीडियो में दिखाई गई घटना पश्चिम बंगाल की ही है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, ढाका में एक सैन्यकर्मी द्वारा बांग्लादेशी झंडा बेचने वाले की पिटाई का वीडियो गलत तरीके से पश्चिम बंगाल की घटना के रूप में साझा किया जा रहा है।
Title:ढाका में एक बांग्लादेशी झंडा विक्रेता की पिटाई का वीडियो पश्चिम बंगाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
उत्तर प्रदेश के बरेली में कांवड़ यात्रा पर कविता पढ़कर विवादों में आए टीचर रजनीश…
अमेरिका के इलिनॉय में एक स्टोर के बाहर एक महिला को सुरक्षा गार्ड द्वारा कथित…
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…
अकबरुद्दीन ओवैसी के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है, वीडियो साल…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा…
अफगानिस्तान की तालिबान विरोधी ग्रुप के नाम से वायरल किया जा रहा यह वीडियो साल…