International

बांग्लादेश में युवकों को उल्टा लटकाकर पीटने का वीडियो फेक सांप्रदायिक दावे से वायरल…

वायरल वीडियो का किसी भी धार्मिक एंगल से कोई संबंध नहीं है,भीड़ ने चोर होने के शक में मोहम्मद बाकुल और मोहम्मद नाजिम नाम के शख्स को पीटा था।

इंटरनेट पर मन को विचलित कर देने वाला पिटाई का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो करीब 1 मिनट 31 सेकेंड का है, जिसमें दो युवकों को भीड़ पुल पर उल्टा टांगती हुई दिखाई दे रही है। इस बीच वीडियो में एक युवक को पुल पर नंगा कर उल्टा लटकाया हुआ दिखाया गया है। भीड़ युवकों पर हमला करती है जिसे वहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मी रोकने की कोशिश करते हैं। यूज़र्स द्वारा इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश में हिंदू व्यक्ति को जमकर पीटा गया और फिर उसे नंगा करके पुल पर उल्टा लटका दिया गया। वायरल वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है….

बांग्लादेश दुहाई की भीख मांग रहा मगर कोई सुधार नहीं हिंदुओ ये तुम्हारे लिए है नंगा करके पुल पर उल्टा लटका दिया फिर उसपर लाठी डंडों की बौछार तबतक की

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि….

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें बांग्लादेशी न्यूज आउटलेट द बिजनेस स्टैण्डर्ड की वेबसाइट पर 25 फरवरी 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में हमें वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य दिखाई दिए। जबकि खबर को देख कर यह पता चला कि ये घटना 25 फरवरी की शाम को हुई थी, जब ढाका के उत्तरा इलाके में गुस्साई भीड़ ने दो लोगों को लूटपाट करने के शक में फुट ओवरब्रिज से उल्टा लटका दिया था। रिपोर्ट में उत्तरा ईस्ट पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी शमीम अहमद के हवाले से बताया गया है कि भीड़ ने दो लोगों को लूटपाट करते रंगे हाथों पकड़ लिया था जिस उनकी पिटाई की गई थी। गुस्साई भीड़ ने दोनों को ओवरब्रिज की छत से लटका दिया था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को बचाया और उन्हें नजदीकी अस्पताल रेफर किया। दोनों की हालत गंभीर बताई गई थी। जबकि लूटपाट के संदेह में पकड़े गए दोनों लोगों की पहचान 40 वर्षीय बोकुल और 35 वर्षीय नाजिम के रूप में हुई थी।

इस विषय पर और खोजने पर हमें 26 फरवरी 2025 को प्रकाशित बांग्ला ढाका ट्रिब्यून की वेबसाइट पर भी एक रिपोर्ट मिली। इसके अनुसार, यह घटना 25 फरवरी 2025 की रात करीब नौ बजे उत्तरा हाउस बिल्डिंग इलाके में बीएनएस सेंटर के सामने फुटओवर ब्रिज पर हुई थी। इस रिपोर्ट में भी दोनों युवकों के नाम बोकुल और नाजिम ही बताए गए हैं। हमने देखा कि बांग्ला ढाका ट्रिब्यून को उत्तरा पूर्व पुलिस स्टेशन के प्रभारी मो. शमीम अहमद ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को कुवैत बांग्लादेश मैत्री सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। शुरुआती जांच में पता चला कि उन्हें पश्चिम थाना क्षेत्र में लूटपाट की कोशिश करते समय राहगीरों ने पकड़ लिया गया था। फिर राहगीरों ने उन्हें फुटओवर ब्रिज पर ले जाकर उनकी पिटाई कर दी।

यही जानकारी हमें 27 फरवरी को prothomalo न्यूज वेबसाइट की छपी खबर में भी मिली है, जिसमें पीड़ितों के नाम मोहम्मद बाकुल और मोहम्मद नाजिम ही बताए गए हैं।

इस प्रकार से स्पष्ट हुआ कि भीड़ द्वारा जिन युवकों को पुल से उल्टा लटकाकर पीटा जा रहा है उनके नाम बोकुल और नाजिम ही है। 

मामले से सम्बंधित रिपोर्टों को यहां, यहां, यहां और यहां पर देखें।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। असल में वीडियो बांग्लादेश के ढाका के उत्तरा की है, जब भीड़ ने लूटपाट के आरोप में नाजिम और बोकुल नाम के दो लोगों को पिटाई कर दी थी और उन्हें फुटब्रिज से उल्टा लटका दिया था। उसी वीडियो को बांग्लादेश में हिन्दुओं की पिटाई के फेक सांप्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा है।

Title:बांग्लादेश में युवकों को उल्टा लटकाकर पीटने का वीडियो फेक सांप्रदायिक दावे से वायरल…

Written By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

2 days ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

2 days ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago