Communal

बांग्लादेश में मुस्लिमों मुसलमानों का हिंदुओं के खेतों में लगी फसल को पेट्रोल डालकर जलाने का दावा फर्जी….

सोशल मीडिया पर खेत में जली फसल को देखकर रोते एक शख्स का वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश में मुस्लिमों ने हिंदुओं के खेतों में लगी फसल को पेट्रोल डालकर जला दिया। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बांग्लादेश में किसानों की धन की खेती जो तैयार हो चुकी थी मुस्लिमों ने आग लगा दी..!

थ्रेडआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो की  तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें एक वेबसाइट पर  बांग्लादेशी न्यूज़ मिली। जिसमें वायरल वीडियो से एक तस्वीर का  इस्तेमाल किया गया है। पेज को ट्रांसलेट करने पर पता चला कि, पीड़ित किसान की पहचान “नसीम मियां ” के रूप में की गई है। यह घटना 05 दिसंबर 2024 की सुबह पियारपुर लक्ष्मीपुर गाँव, सदर उपजिला, बांग्लादेश में हुई थी।

नसीम मियां, जिन्होंने डेढ़ बीघा ज़मीन लीज पर ली थी, उन्होंने बताया कि किसी ने उनके संग्रहीत धान के बंडलों को पेट्रोल डालकर जला दिया था। 

मिला जानकारी की मदद लेते हुए आगे गूगल सर्च करने पर हमें घटना से संबंधित अन्य न्यूज रिपोर्ट भी मिली। घटना की खबर को  यहां, यहां और यहां पर देखा जा सकता है। 

जांच के दौरान हमें बांग्लादेशी न्यूज चैनल 24 के यूट्यूब अकाउंट से 5 दिसंबर 2024 को अपलोड की गई वीडियो रिपोर्ट मिली। इसमें वायरल वीडियो वाले दृश्य भी मौजूद हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि कुश्तिया के पिअरपुर ग्राम के रहने वाले नसीम मियां ने डेढ़ बीघा जमीन लीज पर लेकर धान की फसल लगाई थी। धान की फसल काटने के बाद उसको सुखाने के लिए खेत में ही कुछ दिन के लिए रखा गया था, लेकिन बुधवार की रात किसी ने पेट्रोल डालकर फसल में आग लगा दी।

इसके अलावा, वीडियो में स्थानीय पुलिस अधिकारी का बयान भी मौजूद है। कुश्तिया मॉडल पुलिस स्टेशन के ओसी शिहाबुर रहमान ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है, और कृषि विस्तार विभाग के उप निदेशक सूफी मोहम्मद रफीकुज्जमां ने सहानुभूति व्यक्त की और संभावित सहायता पर विचार करने का वादा किया।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, बांग्लादेश में मुस्लिमों ने हिंदुओं के खेतों में लगी फसल को पेट्रोल डालकर जलाने के दावे से  वायरल वीडियो फर्जी है। वायरल वीडियो में दिख रहा पीड़ित किसान हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है।

Title:बांग्लादेश में मुस्लिमों मुसलमानों का हिंदुओं के खेतों में लगी फसल को पेट्रोल डालकर जलाने का दावा फर्जी….

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

3 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

4 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

4 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

5 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

6 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

6 days ago