
बांग्लादेश में हाल में हिंदुओं पर हुई हिंसा से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में सड़क पर पुलिस वालों और लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। वीडियो में कुछ लोग डंडों से कुछ युवकों की सरेआम पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा हैं कि यह घटना असम की है, जहां बांग्लादेशियों को पीटा जा रहा है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- आसाम में बांग्लादेशी का इलाज होना शुरू हो गया है और अब मैं यही कहूंगा सभी से जैसे बांग्लादेशी ने हमारे भाईयों के साथ किया है वैसे अब हमें बांग्लादेशीयो के साथ करना चाहिए जय भगवान परशुराम #viralreels #trendingreels Preet Sain #viral

अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम में वायरल वीडियो से जुड़ी खबर हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिली। यहां पर वीडियो को 27 दिसंबर 2025 को अपलोड किया गया है।

यहां पर जानकारी दी गई है कि पालनपुर में बीते 20 दिसंबर को भरत चौधरी नाम के एक शख्स की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों को धटनास्थल पर ले जाकर सीन रीक्रिएट किया था।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें वीडियो ‘News18 India’ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। 28 दिसंबर 2025 को प्रकाशित खबर के अनुसार, गुजरात के बनासकांठा में हत्या के आरोपियों को सरेआम लाठियां बरसाते पुलिसवालों का वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस वाले हत्या के आरोपियों को अच्छे से सबक सिखाते दिख रहे हैं।
दरअसल, पूरा मामला 20 दिसंबर को हुई भरत चौधरी की हत्या से जुड़ा है। हत्याकांड में गिरफ्तार 6 आरोपियों को पुलिस रिक्रिएशन के लिए घटनास्थल लेकर पहुंची थी। इसी दौरान आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को सरेआम लाठियों से पीटा।

जांच में हमें भास्कर इंग्लिश की वेबसाइट पर भी रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले तस्वीर देखा जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार पालनपुर में बीते 20 दिसंबर को अहमदाबाद हाईवे पर रामदेव होटल के पास कार से आए कुछ लोगों ने हमला करके भरत चौधरी नाम के एक शख्स की हत्या कर दी थी।
इसके बाद पुलिस ने इस मामले में लालो निमेष मंडोरा , रिकी नोएल , भरत भूराजी राजपूत , भौतिक जगदीश परमार , गणपत सेनजी ठाकोर और अनिल शंकर बावरी को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार किए गए लोगों को अदालत में पेश किया गया था जहां से उन लोगों को पुलिस रिमांड में भेज दिया गया था। इसके बाद पुलिस 27 दिसंबर की सुबह गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को पालनपुर के एरोमा सर्कल पर घटना को रीक्रिएट करने के लिए लेकर आई थी। तभी वहां मौजूद लोगों ने कड़ी सजा देने की मांग करते हुए नारे लगाए और इसी दौरान पुलिस ने उन आरोपियों को डंडे से भी पीटा था।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, असम में बांग्लादेशी लोगों को पीटे जाने के दावे से वायरल हो रहा ये वीडियो असल में गुजरात के बनासकांठा के पालनपुर का है, जहां पुलिस ने एक हत्या के आरोपियों को सार्वजनिक रूप से पीटा था।
Title:असम में बांग्लादेशी लोगों को पीटे जाने का दावा फर्जी, वीडियो गुजरात के पालनपुर का है…
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading


