तिरुपति बालाजी मंदिर के पुजारी के घर से 128 किलो सोना जब्त करने का दावा फर्जी..

False Social

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बड़ी सी मेज पर सोने के गहनों को रखा हुआ देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दावा किया जा  रहा  हैं कि तिरुपति में पुजारी के घर से 128 किलो सोना और 150 करोड़ नकद मिला है।  

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- तिरुपति में पुजारी के घर पर पकड़ा गया,128 किलो सोना, 150 करोड़ कैश, 70 किलो हीरा मंदिर में पैसे और गहने देने वालों के बारे में अब तो सोचो कैसे धर्म के नाम पर जनता को गुमराह किया जाता हैं।  

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान सेपता चलता है कि….

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ  स्क्रीनशॉट का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें 22 दिसंबर 2021 को ‘जया टीवी’ न्यूज़ चैनल के यूट्यूब पर प्रसारित मिला। 

इसके अनुसार  तमिलनाडु के वेल्लोर में जोस अलुक्कास शोरूम से  लूटे गए आभूषणों के बरामद किया गया था। 

इसके अलावा तमिलनाडु के पत्रकार महालिंगम पोन्नूस्वामी का 20 दिसंबर 2021 का ट्वीट भी हमें मिला, जिसमें उन्होंने इसी कार्रवाई की जानकारी दी थी।

मिली जानकरी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर हमें  The Hindu की खबर छपी हुई मिली।

दिसंबर 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु के वेल्लोर स्थित ज्वेलरी शोरूम से 8 करोड़ की चोरी हुई थी जिसमें 16 किलो सोना था। तमिलनाडु पुलिस चोरी करने वाले गिरोह तक पहुंचने में सफल रही और एक ही शख्स के पास से पूरा 16 किलो सोना बरामद कर लिया।

वायरल वीडियो से जुड़ी रिपोर्टों को तमिल की समाचार वेबसाइटों ने अपने यूट्यूब चैनलों पर प्रकाशित किए हैं। इन्हें यहां और यहां देखा जा सकता है।

 11 दिसंबर 2016 को हिन्दुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, आयकर विभाग के छापे में चेन्नई के कारोबारी जे शेखर रेड्डी के घर से 106.52 करोड़ रुपये और 127 किलोग्राम सोना बरामद हुआ था। इसके बाद रेड्डी को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ट्रस्ट बोर्ड से हटा दिया था।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, तिरुपति में पुजारी के घर से 128 किलो सोना और 150 करोड़ नकदी मिलने के दावे से वायरल वीडियो एक पुरानी चोरी की घटना का है। 

Avatar

Title:तिरुपति बालाजी मंदिर के पुजारी के घर से 128 किलो सोना जब्त करने का दावा फर्जी..

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False