सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक और युवती को मंदिर परिसर के अंदर शादी करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि जमुई के एक हिन्दू शिक्षक ने मुस्लिम छात्रा से शादी कर ली है। इस मामले को लव ट्रैप के एंगल से वायरल किया जा रहा है।
वायरल वीडियो के साथ लिखा है- जमुई ,बिहार “प्रकाश वर्मा” नाम के एक शिक्षक ने अपनी मुस्लिम छात्रा “ज़ीनत” को ऑनलाइन स्टडी के दौरान प्रेम जाल ने फसाया। जब लड़की के घर वाले नही माने तो लड़की को 1900 km से भाग के आने के लिए हिंदू शिक्षक ने कहा और कोर्ट मैरेज के बाद धर्म परिवर्तन करवा कर मंदिर में शादी कर ली।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने सम्बंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। परिणाम में हमें जागरण की एक रिपोर्ट मिली। 19 जनवरी को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक 5 साल पहले जमुई के चकाई बाजार के कोचिंग संचालक मानाकोला गांव निवासी मसुदन वर्मा के पुत्र जयप्रकाश वर्मा की मुलाकात चकाई बाजार निवासी संतोष कुमार साव की पुत्री जीनल कुमारी से हुआ था।
रिपोर्ट के मुताबिक प्रेमी संतोष कुमार चकाई बाजार में ही कोचिंग संस्थान चलाता है, जहां प्रेमिका भी आया करती थी। दोनों के बीच इसी दौरान प्रेम हो गया, जिसके बाद प्रेमिका किसी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करने सूरत चली गई थी।
इसी दौरान कोरोना काल में प्रेमिका वर्क फ्रॉम होम करने अपने घर चकाई आ गई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी तो प्यार परवान चढ़ा, लेकिन घरवालों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध जताया। इसके बाद प्रेमी युगल ने शादी करने की ठान ली, लेकिन प्रेमिका की उम्र शादी में बाधा बन रही थी। इधर, जब लड़की की उम्र 23 वर्ष हुई तो लड़की ने सूरत से आकर प्रेमी से पहले कोर्ट मैरिज की फिर मलयपुर थाना क्षेत्र के पत्नेस्वर धाम में शादी रचा ली।
आगे हमें न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट मिली। खबर के मुताबिक, ”शादी करने वाला प्रेमी 28 वर्षीय जयप्रकाश वर्मा जमुई जिले के चकाई में कोचिंग का संचालक है। वहीं प्रेमिका 23 वर्षीय जीनल कुमारी झारखंड के तीसरी की रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। दोनों के बीच प्रेम- प्रसंग चल रहा था। बाद में जब दोनों की शादी को परिवार वाले तैयार नहीं हुए तब, लगभग 2000 किलोमीटर की दूरी तय कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रेमिका जमुई पहुंचकर अपने प्रेमी कोचिंग संचालक जयप्रकाश वर्मा से शादी रचा ली।
प्रेमी जयप्रकाश ने किया वायरल दावे का खंडन-
प्रेमी जयप्रकाश ने सोशल मीडिया पर दोनों के गुरु-शिष्या होने के दावे को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि वह इंटरमीडिएट तक के बच्चों को ही कोचिंग सेंटर में पढ़ते हैं और वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। दोनों का पिछले 5 सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह झारखंड की रहने वाली है और चकाई आई थी।
जानकारी के मुताबिक, लड़की का नाम जीनल कुमारी और उसके पिता का नाम संतोष कुमार साव है। इससे साफ होता है कि मामले में भगवा लव ट्रैप नहीं है। पोस्ट भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। निम्न में खबर देखें।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, बिहार के जमुई में हुई इस शादी में दोनों ही युवक और युवती का ताल्लुक हिन्दू समुदाय से था, भगवा लव ट्रैप का दावा फर्जी है। प्रेमी 28 वर्षीय जयप्रकाश वर्मा और प्रेमिका 23 वर्षीय जीनल कुमारी है।
Title:बिहार के जमुई में हुई इस शादी में लव ट्रैप का दावा फर्जी है….
Written By: Saritadevi SamalResult: Misleading
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…