False

अयोध्या में आसमान से बरसीं आग की बूंदें? नहीं ये दावा गलत है असल में सोडियम पर पानी पड़ने से हुए रिएक्शन को आग की बारिश बताया गया…

सोडियम पर पानी की बूंदें पड़ने से यह रिएक्शन हुआ है। दरअसल, कुछ बच्चों ने मैदान में सोडियम के टुकड़े फेंक दिए थे, जिन पर पानी पड़ने से यह धुआं उठा और इससे आग लगने की घटना हुई।

मानसून के मौसम में जहां देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश के कारण बाढ़ के हालात हैं, वहीं अयोध्या के एक कॉलेज में बरसात के बीच आग के गोले गिरने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बारिश के दौरान मैदान में कुछ जगह से धुआं और आग उठती देखी जा रही है। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में अयोध्या के पूरा बाजार स्थित बच्चूलाल इंटर कॉलेज में बारिश के साथ आसमान से आग बरस पड़ी।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स लिख रहे हैं- उत्तर प्रदेश केअयोध्या के पूरा बाजार बच्चूलाल इंटर कॉलेज में बारिश के साथ आग की बूंदे गिरी, तोबा कर लो नहीं तो तोबा का मोका भी नहीं मिलेगा, अल्लाह की तरफ से इसारा है। अल्लाह उम्मत मुस्लिमा की हिफाजत फरमाएं आमीन।

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए अलग अलग की-वर्डस का इस्तमाल किया। परीणाम में हमें अमर उजाला की एक रिपोर्ट मिली।9 जुलाई को प्रकाशित इस खबर के अनुसार अयोध्या के पूरा बाजार स्थित बच्चू लाल इंटर कॉलेज के मैदान में बारिश में जमीन से आग के गोले निकलने का वीडियो वायरल हुआ है। 

स्‍कूल में जमीन से आग के गोले निकलने का वीडियो देखकर लोग आश्‍चर्य में पड़ गए हैं। पूरा बाजार चौकी प्रभारी अजीत तिवारी का कहना है कि शुरुआती जांच में यह बच्‍चों की शरारत का मामला लगता है। 

वहीं, इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल देवेंद्र सिंह ने कहा कि यह बच्‍चों की शरारत हो सकती है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि मैदान के नीचे से सीसीटीवी का केबिल जा रहा है, उससे भी यह घटना हो सकती है।”  

खबर की स्पष्टीकरण के लिए हमने बच्चू लाल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल देवेंद्र सिंह से संपर्क किया। उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है। ये घटना कॉलेज के खेल के मैदान में हुई है। 18 जुलाई को कॉलेज के खेल के मैदान में बच्चे वहां पर खेल रहे थे। तभी बारिश होने पर बच्‍चों ने शरारत के तौर पर मैदान में सोडियम फेंक दिया था। सोडियम पानी में रिएक्‍शन करके जलता है। उस वीडियो को गलत दावे के साथ वायरल कर दिया। 

सोडियम पानी में आग क्यों पकड़ता है?

पानी के साथ सोडियम धातु की प्रतिक्रिया अत्यधिक गर्मी पैदा करती है जिसके कारण प्रतिक्रिया के दौरान बनने वाली हाइड्रोजन से गैस आग पकड़ लेती है और जल जाती है जिससे छोटे विस्फोट होते हैं। वहीं सोडियम ठंडे पानी के साथ तीव्रता से प्रतिक्रिया करके सोडियम हाइड्रॉक्साइड (NaOH) और हाइड्रोजन (H2) बनाता है।

इस तरह के हमें कई वीडियो गूगल में मिले , जिसमें सोडियम को पानी में डालते ही आग निकलते देखा जा सकता है। 

निष्कर्ष

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि आसमान से आग बरसने के दावे से वायरल वीडियो गलत है। दरअसल अयोध्‍या में हुई बरसात के दौरान बच्चूलाल इंटर कॉलेज के कुछ बच्‍चों ने शरारत के तौर पर सोडियम धातु मैदान में फेंक दिया था, जिसके कारण बारिश के साथ-साथ आग भी दिखाई दे रही थी। 

Title:अयोध्या में आसमान से बरसीं आग की बूंदें? नहीं ये दावा गलत है असल में सोडियम पर पानी पड़ने से हुए रिएक्शन को आग की बारिश बताया गया…

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

4 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

4 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago