False

पाकिस्तान द्वारा भारत पर जवाबी कार्रवाई करते हुए मिसाइल हमला करने का दावा फर्जी , वायरल वीडियो पुराना..

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत हो चुकी है। पहलगाम हमले के ठीक 15 दिन बाद भारत की तरफ से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान को कभी न भूलने वाला मुंहतोड़ जवाब दिया गया है।  भारत ने पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए आकाश मिसाइल के जरिए पाकिस्तान के फाइटर जेट JF-17 को मारा और 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इन सबके बीच इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल किया गया है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि  पाकिस्तान द्वारा भारत पर जवाबी कार्रवाई करते हुए मिसाइल हमला किया गया है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है-  प्रमुख अपडेट: पाकिस्तान ने हाल ही में भारत पर मिसाइल हमला किया है!!!दोनों देशों के पास परमाणु हथियार हैं। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि ट्रम्प आगे आएं और इस सबका अंत करें।हम लोग स्वतंत्रता, सुरक्षा और शांति की मांग करते हैं! बहुत हो गया युद्ध!

   ट्विटरआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल वीडियो हमें ‘@pashaverse’ नामक एक एक्स हैंडल पर मिला। यहां पर वीडियो को 5 अगस्त 2020 को अपलोड किया गया है। इससे ये साफ है कि वीडियो का हालिया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई संबंध नहीं है।

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है  “#BeirutExplosion का नज़दीकी दृश्य”।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर वायरल वीडियो की खबर हमें 10 टैम्पा बे के आधिकारिक YouTube चैनल पर  घटना के बारे में एक वीडियो रिपोर्ट मिला।  इसे 8 अगस्त 2020 को पोस्ट किया गया था और इसका शीर्षक था, “नए फुटेज में बेरूत में विस्फोट के चौंकाने वाले क्षण को कैद किया गया है।”

वहीं 9News में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार बेरूत में ये विस्फोट विस्फोटक सामग्री के एक बड़े भंडार में आग लगने के कारण हुआ था। खबर के मुताबिक  ये सामग्री बंदरगाह पर सालों से संग्रहीत थी।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो पुराना है और इसका भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर से कोई संबंध नहीं है। पाकिस्तान द्वारा भारत पर जवाबी कार्रवाई करते हुए मिसाइल हमले का का दावा फर्जी है।

Title:पाकिस्तान द्वारा भारत पर जवाबी कार्रवाई करते हुए मिसाइल हमला करने का दावा फर्जी , वायरल वीडियो पुराना..

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

भारत के ऑपरेशन सिंदूर में ‘पाकिस्तानी  पायलट की मौत’ का वीडियो पुराना, दावा फर्जी…

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…

8 hours ago

आतंकवादियों के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर का नहीं है ये वीडियो, यह एक गेमिंग वीडियो है….

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…

8 hours ago

असंबंधित  और पुरानी  तस्वीरों को  पाकिस्तान द्वारा भारत पर जवाबी हमले के झूठे दावे से वायरल किया जा रहा है।

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…

8 hours ago

फरवरी 2025 में मध्य प्रदेश के शिवपुरी में हुए विमान हादसे का वीडियो ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़ कर वायरल…

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…

8 hours ago

ईरान द्वारा इजरायल पर हमले का पुराना वीडियो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर हमले से दावे से वायरल…

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा मिसाइल हमला भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए हमले…

9 hours ago