सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक बुज़ुर्ग व्यक्ति एक युवती साथ दिख रहा है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि 67 वर्षीय भूपेंद्र मिश्रा नाम के इस व्यक्ति ने अपनी 6 साल की पोती से शादी कर ली।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- जिंदगी तेरी भी अजब परिभाषा है संवर गई तो जन्नत नहीं तो सिर्फ तमाशा है,
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल पोस्ट के तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल तस्वीर हमें इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिली । यहां पर साफ देखा जा सकता है कि तस्वीर में दिख रहा शख्स बुजुर्ग नहीं, बल्कि एक युवक है। जबकि तस्वीर को शिल्पा राठौड़ लिम्बानी ने 24 मई 2024 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर “हैप्पी ब्रदर्स डे और तुम्हारी बहुत याद आती है भाई” कैप्शन के साथ पोस्ट की थी।
इसके अलावा, शिल्पा ने14 अगस्त 2024 को एक और पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह वायरल तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति के साथ रक्षाबंधन मनाती हुई दिखाई दे रही हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “हैप्पी रक्षाबंधन”। इससे ये साफ है कि तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति उनका भाई है।
दरअसल, वायरल पोस्ट में दिख रही लड़की 6 साल की नहीं बल्कि एक बड़ी लड़की है जो कद में छोटी है। शिल्पा राठौड़ के सोशल मीडिया पर लगभग 90,000 फ़ॉलोअर्स हैं। उनकी वैवाहिक जीवन के बारे में जानने के लिए हमने उनके प्रोफ़ाइल की जाँच की , जहां से ये पता चलता है कि वे फ़रवरी 2020 से शादीशुदा हैं।
इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक, दोनों पर उनके पति, जिनका नाम नीरव लिम्बानी है । उनके साथ उनकी कई पोस्ट हैं और वे वायरल तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति से बिल्कुल मेल नहीं खाते।
वायरल और मूल तस्वीरों को विश्लेषण करने पर पता चलता है कि वायरल तस्वीर को डिजिटल रूप से एडिट किया गया है। मूल तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति धवन राठौड़ है, जो तस्वीर में दिख रही महिला शिल्पा राठौड़ का भाई है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि , 67 वर्षीय भूपेंद्र मिश्रा नाम के व्यक्ति का अपनी 6 साल की पोती से शादी करने का दावा फर्जी है। वायरल पोस्ट में दिख रही लड़की 6 साल की नहीं बल्कि एक बड़ी लड़की है जो कद में छोटी है। और तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति कोई बूढ़ा नहीं बल्कि एक जवान आदमी है और तस्वीर में दिख रही लड़की का भाई है।
Title:6 साल की बच्ची का 67 साल के आदमी से शादी करने का दावा फर्जी, तस्वीर एडिटेड है..
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में चुनाव आयोग की ओर से वोटर लिस्ट रिविजन…
इन तस्वीरों का अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पर हाल में हुए आतंकी हमले से नहीं…
पप्पू यादव का तेजस्वी के खिलाफ बयान देने वाला साल 2020 का वीडियो हाल का…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता…
वायरल वीडियो बांग्लादेश के मानिकगंज जिले की है, जब एक मुस्लिम आदमी ने एक अन्य…
सोशल मीडिया पर एक दूसरे के ऊपर आग फेंकने का एक वीडियो तेजी से शेयर…