Misleading

कार लाइट शो का आयोजन टेस्ला शोरूम के मालिक द्वारा नहीं बल्कि विश्व हिंदू परिषद अमेरिका ने किया था…

कारों की चमचमाती लाइट के साथ राम लिखने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर टेस्ला शोरूम के मालिक ने अमेरिका में राम नाम का ये शानदार लाइट शो आयोजित किया था। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- मैरीलैंड यूएसए में टेस्ला कार शोरूम के राम भक्त भारतीय मालिक ने टेस्ला म्यूजिक शो का आयोजन किया, जिसमें 100 टेस्ला कारों को रैम के रूप में प्रस्तुत किया गया और हेडलाइट्स और संगीत को राम धुन के साथ सिंक्रोनाइज़ किया गया। कितना मजेदार। 

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए अलग अलग कीवर्ड का इस्तेमाल किया। परिणाम में हमें एशियन न्यूज़ इंटरनेशनल (ANI) द्वारा साझा की गई एक रिपोर्ट मिली। 14 जनवरी को प्रकाशित खबर के अनुसार ‘राम’ फॉर्मेशन में 150 से अधिक कारों को खड़ा किया गया था। ये अमेरिका के मैरीलैंड में एक लाइट शो का आयोजन था। और इसका आयोजन विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका (वीएचपीए) द्वारा किया गया था।

जांच में आगे हमें अमेरिका के विश्व हिंदू परिषद के यूट्यूब चैनल पर इस कार्यक्रम का एक विस्तारित वीडियो मिला। वीडियो 19 जनवरी  2024 को अपलोड किया गया था।

वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि यह कार्यक्रम अमेरिका के मैरीलैंड के एक मंदिर में आयोजित किया गया था। एक अंश में लिखा है, “यहां विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका द्वारा आयोजित आधिकारिक जय श्री राम टेस्ला लाइट शो है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन का जश्न मनाने के लिए 100 से अधिक टेस्ला राम भक्त फ्रेडरिक, एमडी, यूएसए में श्री भक्त अंजनेय मंदिर में एकत्र हुए।

इसके अलावा, इस खबर को कई मीडिया हाउसों ने कवर किया, जिससे यह भी पुष्टि हुई कि रैली का आयोजन विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका (वीएचपीए) द्वारा किया गया था।

हमें एनडीटीवी की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें टेस्ला कार्यक्रम के आयोजक, वीएचपी अमेरिका के डीसी चैप्टर के अध्यक्ष महेंद्र सापा ने कहा,  हमारे पास अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर टेस्ला राम भगवान संगीत कार्यक्रम था। हम पिछले 500 वर्षों में अयोध्या में राम मंदिर के लिए संघर्ष करने वाली हिंदुओं की पीढ़ी के आभारी हैं।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, यह वायरल दावा भ्रामक है। रैली का आयोजन अमेरिका में टेस्ला शोरूम के मालिक द्वारा नहीं किया गया था। इसका आयोजन विश्व हिंदू परिषद अमेरिका ने किया था।

Title:कार लाइट शो का आयोजन टेस्ला शोरूम के मालिक द्वारा नहीं बल्कि विश्व हिंदू परिषद अमेरिका ने किया था…

Written By: Sarita Samal

Result: Misleading

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

22 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

22 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago