Communal

सात साल पहले फ्रांस में बैस्टिल दिवस समारोह के दौरान हुये आतंकी हमले के वीडियो को हाल ही का बता वायरल किया जा रहा है।

यह वीडियो हाल ही में फ्रांस में हुये दंगे के समय का नहीं है। यह वर्ष 2016 में फ्रांस में बैस्टिल दिवस समारोह पर हुये आतंकी हमले का वीडियो है।

हाल ही में फ्रांस में पुलिस ने अल्जीरियाई मूल के एक युवक नाहेल की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या की क्योंकि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। जिसके बाद वहाँ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। कुछ समय तक शांति से विरोध करने के बाद वहाँ दंगे व हिंसा शुरू हो गयी। इसी घटना को जोड़कर एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप कई लोगों को घायल अवस्था में खून से लथपथ हुये रास्ते पर पड़े देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हाल ही में फ्रांस में हुये दंगों का है। 

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “यह इन शांति प्रिय लोगों के लिए है जो इनसे भाईचारा और पुराने आस पड़ोस का रिश्ता निभाते फिरते हैं। फ्रांस में मुस्लिम शरणार्थियों द्वारा बड़ी संख्या में सफेद लोगों की हत्या और बलात्कार किया जा रहा है।“

फेसबुक | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड-वी वैरिफाइ टूल के माध्यम से की। हमें यही वीडियो 15 जुलाई 2016 को इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में प्रकाशित किया हुआ मिला। आप नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इसके साथ दी गया जानकारी में बताया गया है कि फ्रांस के रिवेरा शहर नीस में बंदूकों और ग्रेनेड से लदा एक ट्रक बैस्टिल दिवस मना रही भीड़ पर चढ़ गया था। इस वजह से वहाँ लगभग 80 लोग मारे गये थे और कई अन्य घायल हुये थे। पुलिस को ट्रक चालक की पहचान एक छोटे अपराधी के रूप में हुई है। ट्रक ड्राइवर नीस शहर में स्थित ट्यूनीशियाई मूल का एक स्थानीय आदमी था, जिसे पुलिस सामान्य अपराधों के लिये जानती थी, लेकिन ख़ुफ़िया एजेंसियों को इसकी जानकारी नहीं थी। फ्रांस की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली थी। 

15 जुलाई 2016 को प्रकाशित बी.बी.सी की न्यूज़ रिपोर्ट में बताया गया है कि उस ट्रक ड्राइवर को उसी समय पुलिस ने गोली मार दी थी व उसका एनकांउटर कर दिया था।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ साथ पूरा कथन नहीं बताया गया है। यह वीडियो अभी का नहीं वर्ष 2016 का है। उस समय फ्रांस में बैस्टिल दिवस के उत्सव के दौरान आतंकी हमला हुआ था। जिसमें कई लोग मारे गये थे।

Title:सात साल पहले फ्रांस में बैस्टिल दिवस समारोह के दौरान हुये आतंकी हमले के वीडियो को हाल ही का बता वायरल किया जा रहा है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: Missing Context

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

1 day ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

1 day ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago