False

क्या पंजाब मे कम्बल बेचने के आड़ में पकड़ा गया एक आतंकी ? जानिये सच |

सोशल मीडिया पर तेज़ी से साझा हो रहे इस विडियो में दर्शाया गया है कि एक आदमी को पिस्तौल के साथ पकड़ा गया है | साथ मे यह दावा किया जा रहा है कि,

  1. यह व्यक्ति आतंकवादी है और अमृतसर के पास, पट्टी जिले के कैरों गाँव मे रेलवे ब्रिज उड़ने का प्रयत्न करते वक़्त पकड़ा गया |
  2. “अपने घर की और पड़ोस की औरतों को मना करें, की किसी कश्मीरी से कम्बल और कपड़े आदि सामान न खरीदें, कपड़ा बेचने वाले के वेश में उग्रवादी घूम रहे हैं,  शक होने पर पंजाब मे पकड़ा गया आतंकी साथ मे पिस्टल और लोडेड मैगजीन…!!”

आइये देखते हैं सच क्या है |

सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:  

FacebookPost | ArchivedPost

TwitterPost | ArchivedPost

साझा हो रहे  विडियो में तरह तरह के दावे किये जा रहे हैं, कोई कह रहा है कि यह व्यक्ति जेहादी मुस्लिम आतंकवादी है और कोई कह रहा है कि यह व्यक्ति कश्मीरी व्यापार के नाम पर उग्रवाद मचा रहा है |

तथ्यों की जांच:

विडीओ की जांच करने पर हमें पता चला की यूट्यूब चैनेल पर भी यह विडियो काफ़ी चर्चित है, व काफ़ी साझा किया जा रहा है सभी विडीओं में इस व्यक्ति को जेहादी मुस्लिम कहा जा रहा है |

YoutubeLink 1YoutubeLink 2YoutubeLink 3

इस विडियो से हमने एक स्क्रीनशॉट लेकर जब yandex रिवर्स इमेज मे सर्च किया तो हमें 3 तरह के लिंक मिले|

पहला लिंक : NavbharatTimesPost | ArchivedPost

दूसरा लिंक : YoutubePost

तीसरा लिंक : LehrenPost | ArchivedPost

फिर हमने दुसरे लिंक के विडियो को youtube Data Viewer मे जाकर अपलोड का दिन और समय देखा |

इस सर्च से यह पुष्टि होती है कि यह २०१७ मे घटी हुई एक वारदात थी | इसके बाद हम उस वक़्त के अखबारों की छानबीन करने लगे | विडियो ३० तारीख को अपलोड होने के कारण हमने उस हफ्ते के हर दिन के अखबार को छानने पर हमें अमृतसर केसरी का २९ नवंबर २०१७ का यह प्रकाशन मिला | इस प्रकाशन मे घटी वारदात का पूरा वर्णन दिया गया है |

AmritsarKesariPost | ArchivedLink

इस प्रकाशन में लिखी ख़बर उक्त विडीओ प्रकरण से थोड़ा बहुत मेल खाती है जिसमें साफ़ लिखा है कि बंदूक के साथ पकड़ा जाने वाला व्यक्ति कोई आतंकवादी नहीं बल्कि बिहार का रहने वाला सुवेश श्रीवास्तव है जो मुंबई में नौकरी करता है | अपनी  प्रेमिका की शादी होने के पश्चात सुवेश उसके पति को मारने के लिए तरनतारन आया था | पकड़े जाने पर उसके पास से 1 बंदूक, 2 मैगज़ीन और 1 दूरबीन बरामद हुई थी | गाँववालों के पकड़ने व पूछताछ पर भी जब सुवेश कुछ नहीं बोला तब लोगों ने यह सोचकर कि वह एक मुस्लिम आतंकवादी है, उसे  पुलिस के हवाले कर दिया | हवालात मे पुलिस द्वारा पूछताछ पर इन सब बातों का पता चला |

इस प्रकाशन से मिली जानकारी-(जैसे की आरोपी का नाम, घटना का दिन व जगह)- को लेकर गूगल में फिर से ढूँढने पर हमें ‘पंजाब केसरी’ में ३० नवम्बर २०१७ को प्रकाशित यह खबर मिली |

PunjabkesariPost | ArchivedLink

इस खबर में घटी वारदात के वर्णन के साथ उपरोक्त व्यक्ति का चित्र भी है | इससे यह बात की पुष्टि होती है कि उपरोक्त व्यक्ति कोई आतंकवादी नहीं है और न ही कोई कश्मीरी या मुसलमानी जेहादी है |

२०१७ में हुई ये वारदात, २०१८ में एक बार फिर कई सोशल मंचों पर आतंकवादी को पकड़ने के नाम से  साझा हुई , तब नवभारत टाइम्स एवं बूमलाईव ने भी इस बात की पुष्टि की थी की यह ख़बर गलत है |  

NavbharattimesPost

BoomlivePost

२०१७ में घटित ये वारदात अब फिर से २०१९ में साझा की जा रही है |

निष्कर्ष : उपरोक्त तथ्यों से इस बात की पूर्ण पुष्टि होती हैं कि विडियो में किये गए दावे “यह व्यक्ति जेहादी मुस्लिम आतंकवादी है/यह व्यक्ति कश्मीरी व्यापार के नाम पर उग्रवाद मचा रहा है” बिलकुल गलत है | विडियो मे दिखने वाला व्यक्ति अपनी प्रेमिका के पति को मारने के लिए तरनतारन आया था, न की रेलवे ब्रिज उड़ाने।

Title:क्या पंजाब मे कम्बल बेचने के आड़ में पकड़ा गया एक आतंकी ? जानिये सच |

Fact Check By: Nita Rao

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

2 days ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

2 days ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

3 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

3 days ago