इंटरनेट पर अकसर राजनेताओं के बारे में गलत व भ्रामक खबरें वायरल होतीं रहती है। बिहार चुनाव प्रचार को लेकर ऐसे कई वीडियो व तस्वीरें वायरल हो रहीं है जो गलत व भ्रामक हैं व लोगों को गुमराह कर रही थी। फैक्ट क्रेसेंडो ने पूर्व में भी ऐसी कई खबरों का जायज़ा आपको दिया है।
वर्तमान में सोशल मंचों पर बिहार चुनाव प्रचार को लेकर एक वीडियो काफी चर्चा में है। वीडियो में आप रा.ज.द नेता तेजस्वी यादव को मंच पर से उतरकर हैलीपैड़ की ओर दौड़ते हुए देख सकते है। उस वीडियो को लेकर ऐसा दावा वायरल हो रहा है कि सभा में मौजूद लोगों ने तेजस्वी को चोर कहकर उन्हें वहाँ से भगा दिया।
वायरल हो रहे वीडियो के शीर्षक में लिखा है,
“चोर है चोर है चोर है, सुनिये कैसे जनता द्वारा चोर- चोर सुन कर भागा तेजस्वी यादव।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वायरल हो रहे वीडियो में “चोर हैं-चोर हैं” की आवाज़ें डिजीटली एडिट की गयी है। तेजस्वी यादव अपना भाषण संपन्न कर मंच से कूदकर हैलीपैड़ की तरफ गए थे, इस प्रकरण के मूल वीडियो में ऐसी कोई भी आवाज़ सुनाई नहीं दे रहीं है जो वायरल हो रहे वीडियो में सुनाई दे रहीं है। |
सबसे पहले हमने कीवर्ड सर्च के ज़रिये इस खबर की जाँच करने की कोशिश की कि, क्या वाकई में तेजस्वी यादव को लोगों ने चोर कहा और क्या इस कारण से वे सभा से भाग निकले। हमें इंटरनेट पर इस खबर से संबन्धित कोई भी समाचार लेख नहीं मिला। इसके पश्चात हमने यूटूयूब पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें लाइव हिंदूस्तान नामक एक यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया हुआ एक वीडियो मिला जो कि वायरल हो रहे वीडियो के ही समान था । वीडियो के शार्षक में लिखा है,
“Bihar Elections 2020: जब भाषण देने के बाद एकाएक मंच से कूद कर भागे राजद नेता Tejaswi Yadav”
वीडियो के नीचे दिए गये विवरण में लिखा है,
“बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। इससे पहले सभी नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील के लिए सभाएं कर रहे हैं। बात चाहे नीतीश कुमार की हो या तेजस्वी यादव की। हर कोई एक दिन में कई-कई जिलों में सभाएं कर रहे हैं। राजद नेताओं का दावा है कि पहले चरण में तेजस्वी ने सबसे अधिक रैली की होगी। इसी बीच बाढ़ जिले में आयोजित एक रैली में तेजस्वी के एक कदम से सभी चौक गए। वह मंच से एकाएक कूद कर हेलीकाप्टर की तरफ भागे। उनको भागता देखा पब्लिक तालियां बजाने लगी औी मंच में खड़े प्रत्याशी कुछ समझ ही नहीं पाए एकाएक क्या हो गया।“
इस वीडियो में आप वायरल वीडियो में दिख रहे दृष्य को 0.42 से लोकर 1.16 तक और 1.40 से लेकर 2.20 तक देख सकते है। हमें लाइव हिंदूस्तान के वीडियो में कहीं भी ऐसी आवाज़ सुनाई नहीं दी जहाँ लोग तेजस्वी यादव चोर है चोर है के नारे लगा रहे है। यह वीडियो 26 अक्टूबर को अपलोड किया गया था।
तदनंतर हमनें इस रैली से सम्बंधित और अधिक जाँच की जिसके चलते हमें रा.ज.द के आधिकारिक फेसबुक पेज पर वायरल हो रहा व लाइव हिंदूस्तान का वहीं वीडियो प्रसारित किया हुआ मिला। वीडियो के शीर्षक में लिखा है,
“31 वर्षीय तेजस्वी यादव बिहार के 60 फ़ीसदी युवाओं के हक़, अधिकार और नौकरी के लिए विश्व की सबसे शक्तिशाली पार्टी, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, नीतीश कुमार, अनेक मुख्यमंत्री, भा.ज.पा के ब और क गठबंधन से अकेला लड़ रहा है। युवाओं को पहली बार अपने मुद्दे पर वोट गिराने का मौका मिल रहा है।“
इस वीडियो में भी हमें ऐसी कोई आवाज़ सुनाई नहीं दी जिसमें लोग तेजस्वी यादव को चोर कह रहे हो। आपको बता दें कि यह वीडियो 25 अक्टूबर को प्रसारित किया गया था।
तेजस्वी यादव के मंच पर से कूदकर हैलीपैड़ की ओर जाने का विस्तारित संस्करण आपको बिहार तक द्वारा प्रसारित किये गए वीडियो में दिखेगा।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया है कि उपरोक्त दावा गलत व भ्रामक पाया है। वायरल हो रहे वीडियो में तेजस्वी “चोर है-चोर हैं” सुनाई दे रहीं आवाज़ें डिजीटली एडिट की गयी है। तेजस्वी यादव के मंच से कूदकर हैलीपैड़ की तरफ जाने वाले प्रकरण के मूल वीडियो में ऐसी कोई भी आवाज़ सुनाई नहीं दे रहीं है ।
Title:क्या तेजस्वी यादव को लोगो ने “चोर है- चोर है” कहकर उन्हें उनकी ही सभा से भगा दिया?
Fact Check By: Rashi JainResult: False
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…
धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…
पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…
स्पेन की जनता का बार्सिलोना की मस्जिद में आग लगाए जाने के दावे से वायरल…
वीडियो तमिलनाडु में पुलिस द्वारा किन्नरों पर लाठीचार्ज का है, बिहार का नहीं। बिहार में…