False

सीरियाई लड़के ने मरने से पहले “मैं भगवान को हर समय बताऊंगा” नहीं कहा | सच्चाई पढ़िये

१८ सितंबर २०१९ को “रोमा कक्कर” नामक फेसबुक यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट कर उसके शीर्षक में “निःशब्द” लिखा था | तस्वीर पत्रिका के अख़बार में प्रकाशित खबर का है जिसमे हम एक युद्ध पीड़ित बच्चे की तस्वीर देख सकते है | युद्ध में, छोटे बच्चों का बचपन चला जाता है, इसे दिखाने वाली एक फोटो सोशल मीडिया हॉट टॉपिक बन गयी है | इस फोटो में एक बच्चे को खून और धूल से लथपथ बड़ी दयनीय अवस्था में देखा जा सकता है, उसके चेहरे पर मौजूद भाव युद्ध की विचलित व भयावह सच्चाई को बताते हैं | इस फोटो के साथ दावा किया जाता है कि यह तीन वर्षीय बच्चा सीरिया में हुये बम ब्लास्ट में घायल हुआ और उसकी मौत हो गयी है, परंतु मरने से पहले उस बच्चे ने डॉक्टर से कहा,“मैं भगवान से तुम सबकी शिकायत करूँगा |” 

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

खबर में क्या लिखा गया है –

पत्रिका की एक खबर के अनुसार “एक तीन साल के बच्चे ने मरने से ठीक पहले ऐसी बात कही कि सुनकर किसी का भी दिल कांप जाये | इस बच्चे ने डॉक्टरों से कहा कि ‘मैं भगवान से तुम सबकी शिकायत करूँगा, मैं उसे सब कुछ बताऊंगा |’ सीरिया में बम हमले में घायल इस बच्चे का इलाज चल रहा था | इस बारें  में uprootedpalestinians.wordpress.com नामक ब्लॉग पर रिचर्ड एडमंडसन ने लिखा है | साथ में बच्चे की तस्वीर भी है | बम हमले में घायल बच्चों को काफी चोटें भी आई थी और अंदरूनी रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गयी | मरने से पहले दर्द में रोते हुए उसने कहा अब वो अपनी आत्मा भगवान को सौंप देगा | असहनीय दर्द के बीच उसने कहा कि वे भगवान से सबकी शिकायत करेगा, उसे सब कुछ बताएगा | एडमंडसन ने लिखा है कि इसके कुछ ही देर बाद बच्चे की दिल की धड़कन थम गयी |”

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुआत में हमने गूगल पर रिवर्स इमेज और विभिन्न कीवर्ड सर्च से की ताकि यह पता लगाया जा सके कि उपरोक्त फोटो कहाँ से है और इसे किस संदर्भ में खीचा गया था | इसके पश्चात हमने खबर में दी गयी वेबसाइट uprootedpalestinians.wordpress.com पर इस खबर को ढूँढा, हमें रिचर्ड एडमंडसन के ब्लॉग पर ऐसा कोई लेख नही मिला हालाँकि ये तस्वीर इतनी प्रसिद्ध है कि इससे प्रेरित होकर लोगों से इसपर एक गीत और फिल्म बनाई है, साथ ही, निकोलस फोरिकिस की किताब “I’m Gonna Tell God Everything” में इस तस्वीर से सम्बंधित एक कहानी लिखी गई है | 

वर्ल्ड ऑब्जर्वर ऑनलाइन नामक वेबसाइट पर २९ दिसंबर २०१३ के लेख में लिखा गया है कि यह फोटो सीरिया से है, और इस बच्चे ने कहा कि मैं भगवान को सब कुछ बताने वाला है | साथ ही यह भी लिखा गया है कि “इसकी पुष्टि करना असंभव है |”

वर्ल्ड ऑब्जर्वर ऑनलाइन | आर्काइव लिंक

इस तस्वीर के सन्दर्भ में गूगल पर और खोज करने पर, हमने यह पाया गया कि इंटरनेट पर कोई सबूत नहीं है कि क्या वाकई इस बच्चे ने कहा कि “मैं भगवान से शिकायत तुम सबका करूंगा” |

अधिक पड़ताल से हमें पता चला कि एएफपी समाचार एजेंसी के फोटोग्राफर आरिस मेसिनिस ने २४ अगस्त, २०१२ को इस तस्वीर को खीचा था | फोटो के कैप्शन के अनुसार, सीरिया के बशर अल-असद की सेना ने उस दिन अलेप्पो शहर के उत्तरी हिस्से में हवाई हमले किए थे | लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया था | यह तस्वीर आरिस ने ली थी जब उस लड़के का इलाज किया जा रहा था |

ए.एफ.पी | आर्काइव लिंक

उसी लड़के की तस्वीरें न्यूयॉर्क टाइम्स और टाइम पत्रिका समाचार में उपयोग की गई थीं | हालांकि, उनके द्वारा यह कहीं भी नहीं कहा गया है की इस बच्चे की मृत्यु हो गई थी|

इसके पश्चात हमने  मूल फोटोग्राफर अरास मेसिनिस से संपर्क किया । उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि “इस फोटो के माध्यम से किया गया दावा झूठा है | जब मैंने इस तस्वीर को खीचा था,  तब वह लड़का जीवित था और उसने ऐसा कुछ भी नहीं कहा था कि वह भगवान को सब कुछ बताएगा | मेसिनिस ने आगे कहा कि यह बच्चा सौभाग्य से जीवित है, लेकिन युद्ध में हजारों अन्य निर्दोष बच्चे मारे गये हैं |”

आरिस मेसिनिस वर्तमान में ग्रीस के एथेंस शहर में ए.एफ.पी न्यूज के लिए मुख्य फोटोग्राफर के रूप में काम करते हैं | २०१६ में फ्रेंच प्रेस फोटोग्राफी के लिए उन्हें ग्रीस के द्वीपों में पहुंचने वाले प्रवासियों के आगमन के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है | उन्होंने कई युद्धग्रस्त क्षेत्रों में काम किया है | उन्होंने २०१२  में अलेप्पो शहर में हमला होने पर इस लड़के की विभिन्न तस्वीरें ली थीं | वे Getty Images वेबसाइट पर उपलब्ध हैं जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं | 

Embed from Getty Images

निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सीरिया में एक हवाई हमले में घायल हुए लड़के ने मरने से पहले “ईश्वर से शिकायत करें” या “मैं ईश्वर को सब बताऊंगा” नहीं कहा | इस तस्वीर को लेने वाले मूल फ़ोटोग्राफ़र ने फैक्ट क्रेस्सन्डो को बताया कि यह दावा गलत है |

Title:सीरियाई लड़के ने मरने से पहले “मैं भगवान को हर समय बताऊंगा” नहीं कहा | सच्चाई पढ़िये

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

2 days ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

2 days ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

3 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

3 days ago