False

सीजफायर के बाद जम्मू-कश्मीर से लौट रहे सुरक्षाबलों पर हुई पत्थरबाजी? वीडियो पाकिस्तान का है..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है,  जिसमें पहाड़ पर चढ़े लोग नीचे गुजर रहे गाड़ियों के काफिले पर पत्थरबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं, इस दौरान वहां जमकर गोलीबारी भी हो रही है। यह वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि  सीजफायर के बाद जम्मू-कश्मीर से लौट रहे सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की गई।

वायरल वीडियो के साथ लिखा गया है- युद्ध विराम के बाद सेप्फ ,सिसफ़ की कम्पनी जब वापस लूट रही थी तभी कश्मीरियों की कश्मीरियत उछाल मारने लगी।इन देश के गद्दारों ने सुरक्षाबलों  के काफिले पर पहाड़ पर से पत्थर बरसाने लगी,उनके गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा जिस के जबाब में सुरक्षाबलों को हवाई फायरिंग करनी पड़ी।हवाई फायरिंग के दौरान ये आतंकवादी लुढ़क कर गिरे पहाड़ों से, कुछ की मौत भी हुई, कुछ ही कि क्यों हुई,सारे पत्थरबाजों की एक ही गति देनी थी…खैर!

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल वीडियो हमें  एक फेसबुक अकाउंट  पर मिला। यहां पर वीडियो को 13 मई 2024 को अपलोड किया गया है।  वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में “मुज़फ्फराबाद लोहार गली” लिखा हुआ था। गौरतलब है कि मुज़फ्फराबाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का एक शहर है।

इसके अलावा 13 मई 2024 को अपलोड़  एक फेसबुक पोस्ट में भी वायरल वीडियो मौजूद है। यहां पर   उर्दू भाषा में कैप्शन लिखा है जिसका अनुवाद है, “मुजफ्फराबाद के लोगों ने कश्मीर में रेंजर्स का स्वागत किया। 

https://www.facebook.com/reel/1634694387283793

पड़ताल में  हमें लोहार गली का स्ट्रीट व्यू भी गूगल मैप्स पर मिला, जिसमें वायरल वीडियो में दिख रही जगह को देखा जा सकता है। निम्न में मैप देखें।

हमें वायरल वीडियो वाली घटना से संबंधित पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट्स में छपी खबरें भी मिलीं जिनमें इस घटना के बारे में विस्तार से बताया गया है।  रिपोर्ट के मुताबिक मई 2024 में ‘द जम्मू एंड कश्मीर जॉइंट आवामी एक्शन कमिटी’ नाम की संस्था ने बिजली और आटे के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर एक विरोध प्रदर्शन किया था।  इस दौरान अचानक हिंसा भड़क गई थी जिसमें चार लोगों की जान चली गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के  हमने पाया कि , वायरल वीडियो जम्मू-कश्मीर का नहीं, बल्कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पिछले साल हुए हिंसक प्रदर्शन का है। वीडियो फर्जी दावे से वायरल हो रहा है।

Title:सीजफायर के बाद जम्मू-कश्मीर से लौट रहे सुरक्षाबलों पर हुई पत्थरबाजी? वीडियो पाकिस्तान का है..

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

लखनऊ कोर्ट में राहुल गांधी के साथ सेल्फी ले रहे शख्स की तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

फैक्ट क्रेसेंडो को राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने वाले शख्स वकील सैयद महमूद हसन…

5 hours ago

ढाका में एक बांग्लादेशी झंडा विक्रेता की पिटाई का वीडियो पश्चिम बंगाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

यह वीडियो पश्चिम बंगाल से नहीं बल्कि बांग्लादेश की घटना का है, जब एक सैन्यकर्मी…

1 day ago

कांवड़ यात्रा पर कविता पढ़कर विवादों में आए टीचर  का नहीं है ये डांस वीडियो, दावा फर्जी..

उत्तर प्रदेश के बरेली में कांवड़ यात्रा पर कविता पढ़कर विवादों में आए टीचर रजनीश…

1 day ago

अमेरिका में चोरी के आरोप में पकड़ी गई भारतीय महिला का नहीं है ये वीडियो, वीडियो मेक्सिको का है…

अमेरिका के इलिनॉय में एक स्टोर के बाहर एक महिला को सुरक्षा गार्ड द्वारा कथित…

1 day ago

कन्हैया का वायरल वीडियो दो साल पुराना, राहुल गांधी को लेकर नहीं कही थी यह बात….

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…

2 days ago

अकबरुद्दीन ओवैसी के साल 2012 में हुई एक जनसभा का वीडियो हालिया घटनाक्रम से जोड़ कर वायरल…

अकबरुद्दीन ओवैसी के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है, वीडियो साल…

4 days ago