
४ सितम्बर २०१९ को Hyderabad Deccan News 5 नामक एक फेसबुक पेज ने एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “सोना रु. 40,000 ना कुछ बिक रहा है, ना ही कोई ग्राहक आ रहे है | ज्वेलरी शॉप के कर्मचारी बिना किसी काम की वजह से आनंद ले रहे हैं, सभी मतदाताओं को धन्यवाद | जीडीपी 5% इतिहास में सबसे कम |” इस वीडियो में हम सोने की दूकान के कर्मचारियों को दुकान के अंदर नाचते हुए देख सकते है | इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि, सोने की कीमत प्रति दस ग्राम ४०००० रुपये हो गई है, जिसकी वजह से सोने की दूकान में ग्राहक कम हो गये है और खाली समय में दुकान के कर्मचारी इस प्रकार नाचकर समय बिताते है |
फैक्ट चेक किये जाने तक यह वीडियो १९६७ प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर चुका था, साथ ही इस वीडियो को ९८००० व्यूज मिल चुके हैं|
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुआत हमने इस वीडियो को बारीकी से देखने से की, जिससे हमें यह पता चला की इस दुकान का नाम “मनोहर लाल ज्वेलर्स” है |
इसके पश्चात हमने “मनोहरलाल ज्वेलर्स वायरल डांस वीडियो” जैसे की वर्ड्स का इस्तेमाल करते हुए यू-ट्यूब पर इस वीडियो को ढूँढा, परिणाम से हमें १९ सितम्बर २०१८ को सुरेंदर सिंह द्वारा अपलोड वीडियो मिला, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “मनोहरलाल ज्वैलर्स की सुबह का रूटीन” |
इसके पश्चात हमने मनोहरलाल ज्वेलर्स को गूगल सर्च करते हुए ढूँढा | उनकी वेबसाइट से हमें पता चला की दुकान दिल्ली में स्थित है | साथ ही हमें यह भी पता चला कि, इस ज्वेलर्स के ६ आउटलेट है जो डिफेन्स कॉलनी, प्रीत विहार, पीतमपुरा, इंदिरापुरम, नॉएडा और फरीदाबाद स्थित है | इस आउटलेट की तस्वीरों को देखने से हमने पाया कि यह वीडियो प्रीत विहार की ब्रांच का हो सकता है क्योंकि वीडियो में दिखाई गई कुछ चीज़े इन ब्रांच के तस्वीरों के साथ मेल खाती है | दोनों की समानता आप नीचे देख सकते है |
इसके पश्चात हमने प्रीत विहार के मनोहर लाल ज्वेलर्स के कर्मचारी प्रदीप शुक्ल से संपर्क किया | उन्होंने हमें बताया कि “यह वीडियो २०१७ का है | वीडियो के माध्यम से किये गए दावे गलत है क्योंकि यह लोग खरीददारी ना होने की वजह से नहीं नाच रहे है, बल्कि यह हमारा सुबह का रूटीन है और ऐसे फ़्लैश मॉब हमारे यहाँ अक्सर होता रहता है | सोशल मीडिया पर इस बात को गलत तरीके से फैलाया जा रहा है |”
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात् हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | यह वीडियो मनोहरलाल ज्वेलर्स का सुबह का रूटीन है | साथ ही यह वीडियो २ साल पुराना है और इसका वर्तमान के साथ कोई संबंध नही है |

Title:सोने के शोरूम में किये गए रूटीन डांस को गलत दावे के साथ फैलाया जा रहा है |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
