Social

अमेरिका के टेक्सास में हुये एलोन मस्क के स्पेसएक्स स्टारशिप एस.एन9 के टेस्ट फ्लाइट की दुर्घटना को चीन के रॉकेट क्रेश का बता वायरल किया जा रहा है।

हालही में हिंद महासागर में हुए चीन के रॉकेट क्रेश के चलते सोशल मंचों पर एक वीडियो काफी तेजी  से वायरल होता दिख रहा है जिसमें आप एक अंतरिक्ष यान को क्रेश होते हुये देख सकते है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हिन्द महासागर में चीन के रॉकेट क्रेश का है।

वायरल हो रहे वीडियो के शीर्षक में लिखा है, 

चीन का रॉकेट हिंद महासागर में गिर रहा है।“

फेसबुक | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहा वीडियो अमेरिका के टेक्सास में एलोन मस्क के स्पेसएक्स स्टारशिप एस.एन9 के टेस्ट फ्लाइट की दुर्घटना का है।

जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रहे वीडियो को इनवीड-वी वैरिफाइ टूल के ज़रिये छोटे कीफ्रेम्स में काटकर गूगल रीवर्स इमेज सर्च कर की, परिणाम में हमें यही वीडियो यूट्यूब पर इस वर्ष 4 फरवरी को प्रसारित किया हुआ मिला। वीडियो के शीर्षक में लिखा है, “स्पेसएक्स स्टारशिप क्रेश”

आर्काइव लिंक

इसके पश्चात उपरोक्त वीडियो में दी गयी जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें इस वर्ष 2 फरवरी को द गार्डियन द्वारा प्रकाशित किया हुआ एक समाचार लेख मिला जिसमें वायरल हो रहे वीडियो का विस्तारित संस्करण मिला। लेख के मुताबिक, एलोन मस्क कंपनी की स्पेसएक्स स्टारशिप एस.एन9 का लैंडिंग के समय विस्फोट हो गया।

एलोन मस्क की कंपनी ने अपने नवीनतम स्टारशिप प्रोटोटाइप को टेक्सास के दक्षिण-पूर्वी सिरे से शुरू किया था, पिछले स्टारशिप (एस.एन8) की तरह यह भी परीक्षण समान रूप से फट गया।

पूर्ण पैमाने पर स्टेनलेस स्टील रॉकेट अपनी इच्छित ऊंचाई 6.2 मील (10 किमी) तक पहुंच गया था, जो पिछले एक की तुलना में थोड़ा कम था। सब कुछ अच्छा चल रहा था क्योंकि 160 फीट (50 मीटर) स्टारशिप अपनी तरफ से बह गई और अपनी शुरुआत की थी। लेकिन यह लैंडिंग के लिए समय में खुद को वापस सीधा करने का प्रबंधन नहीं कर पाया और जमीन पर फट गया।

आपको बता दें कि एलोन मस्क लोगों को मंगल ग्रह तक ले जाने के लिए स्टारशिप विकसित कर रहा है, जिसका वर्तमान में परिक्षण चल रहा है।

आर्काइव लिंक

द गार्डियन द्वारा इस वर्ष 3 फरवरी को प्रसारित किये हुये वीडियो को आप उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते है। इस वीडियो के शीर्षक में लिखा है, “स्पेसएक्स का स्टारशिप प्रोटोटाइप लैंडिंग (फिर से) पर फट गया।इसके नीचे दी गयी जानकारी में लिखा है, “स्पेसएक्स की अगली पीढ़ी के स्टारशिप रॉकेट का नवीनतम प्रोटोटाइप मंगलवार को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया लेकिन एक लैंडिंग के दौरान विस्फोट हो गया। स्टारशिप प्रोटोटाइप सीरियल नंबर 9, या एस.एन 9, जिसका उद्देश्य 10 किलोमीटर या लगभग 32,800 फीट की ऊँचाई पर उड़ान भरना है। रॉकेट ने सफलतापूर्वक उड़ान भरी, परन्तु लैंडिग के वक्त फट गया। एस.एन 8 भी दिसंबर में उड़ान भरने के दौरान जमीन पर वापस लौटते समय फट गया था।

आर्काइव लिंक 

वायरल हो रहा बिलकुल वही वीडियो आप इनफाइनाइट स्पेस नामक एक यूट्यूब चैनल पर देख सकते है। यह वीडियो इस वर्ष 4 फरवरी को प्रकाशित किया गया था।

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि उपरोक्त दावा गलत है। वायरल हो रहा वीडियो अमेरिका के टेक्सास में एलोन मस्क के स्पेसएक्स स्टारशिप एस.एन9 के टेस्ट फ्लाइट की दुर्घटना का है। इस वीडियो का चीन या फिर हिन्द महासागर में गिरे ‘लांग मार्च 5बी’ के अवशेषों से कोई सम्बन्ध नहीं है।

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :

१.  इस वर्ष 5 जून से यू.पी बोर्ड की परीक्षा शुरू होने की खबर फर्ज़ी है।

२.  मेक-अप किये अभिनेताओं के चार वर्ष पुराने वीडियो को वर्तमान फिलीस्तीनी लोगों की स्थिति का बता वायरल   किया जा रहा है।

३. लाहौर के एक बाज़ार में उमड़ी भीड़ को नई दिल्ली का बता वायरल किया जा रहा है।

Title:अमेरिका के टेक्सास में हुये एलोन मस्क के स्पेसएक्स स्टारशिप एस.एन9 के टेस्ट फ्लाइट की दुर्घटना को चीन के रॉकेट क्रेश का बता वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

13 hours ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

1 day ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

1 day ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

2 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

4 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

4 days ago