Misleading

मुकेश अंबानी का यह वायरल वीडियो रतन टाटा के अंतिम दर्शन का नहीं, बल्कि लालबाग के राजा के दर्शन का है…

सोशल मीडिया पर मुकेश और अनंत अंबानी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो कोरतन टाटा के अंतिम संस्कार का बताकर शेयर किया जा रहा हैं। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो तब की है जब मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी रतन टाटा के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- रतन टाटा के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे मुकेश अंबानी..

https://www.facebook.com/reel/2729368793915882

फेसबुक । आर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें न्यूज फर्स्टटीवी ऑनलाइन के यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 14 सितंबर 2024 में पोस्ट किया गया था। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो हाल ही का नहीं है। 

प्रकाशित खबर के अनुसार मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी का ये वीडियो लालबाग राजा के दर्शन का है। 

इसके अलावा वायरल वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट हमें आजतक की वेबसाइट पर मिली। 14 सितंबर 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो गणपति दर्शन का है। जब मुकेश अंबानी अनंत-राधिका के साथ लालबाग राजा के दर्शन करने गए थे।

आगे सर्च करने पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन NewZ इंडिया 24 के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 14 सितंबर 2024 को अपलोड किया गया था। वीडियो में मुकेश अंबानी को अपने परिवार के साथ  लालबाग के राजा गणपति के दर्शन करते हुए देखा जा सकता है।

मुकेश अंबानी रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे- 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी, बेटे आकाश अंबानी और पुत्रवधू श्लोका अंबानी के साथ टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करने एनसीपीए मंबई पहुंचे जहां उनका पार्थिव शरीर आखिरी दर्शन के लिए रखा गया है। पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित 86 वर्षीय रतन टाटा का देहांत बुधवार 9 अक्टूबर 2024 को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हो गया था। निम्न में खबर देखें। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, मुकेश अंबानी के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। में वायरल वीडियो रतन टाटा के अंतिम दर्शन का नहीं, बल्कि मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ  लालबाग राजा के गणपति के दर्शन करने गए थे तब का है।  

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

21 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

21 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago