False

दिल्‍ली में हाल में नहीं हुआ कोई ट्रेन एक्‍सीडेंट, तस्वीर मिस्र में हुए ट्रेन हादसे का है….

सोशल मीडिया पर एक ट्रेन दुर्घटना की तस्वीर को तेजी से शेयर किया जा रहा है। वायरल पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि दिल्‍ली में दो ट्रेनों के बीच टक्‍कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 49 लोग घायल हुए। ये उसी घटना का दृश्य है।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- नई दिल्ली, दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर, 3 की मौत, 49 गंभीर घायल, चारों तरफ मची चीख-पुकार। Sep 15, 2024 / 09:20 am..

फेसबुकआर्काइवॉ

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

पड़ताल की शुरुआत में हमने देखा कि फोटो के साइड में पत्रिका न्यूज का लोगो लगा हुआ था। इस आधार पर वायरल पोस्ट के तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल तस्वीर हमें पत्रिका.कॉम (आर्काइव) पर मिली। वायरल पोस्‍ट वाली तस्‍वीर को इस खबर में देखा जा सकता है। 16 सितंबर को प्रकाशित खबर के अनुसार ये मिस्र में हुए एक ट्रेन हादसे का है। यहां पर दो पैसेंजर ट्रेनों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। जिससे 3 लोगों की मौत हो गई और 49 लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। निम्न में पूरी खबर देखें।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर हमें The National News पर वायरल तस्वीर की खबर प्रकाशित मिली । प्रकाशित खबर में वायरल तस्वीर से मिलते जुलते विजुअल को देखा जा सकता है। 15 सितम्बर 2024 को प्रकाशित खबर के अनुसार यह दुर्घटना मिस्र में हुई है, जहां ट्रेन की टक्कर में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 49 लोग घायल हो गए है।

इसके अलावा ये खबर CNNफ्री पोस्ट जर्नल और द गार्जियन में भी प्रकाशित है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भी यह दुर्घटना मिस्र में हुई थी, न कि नई दिल्ली में। मिस्र के नील डेल्टा में दो पैसेंजर ट्रेन आपस में टकरा गईं, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें से दो बच्चे हैं। देश के रेलवे प्राधिकरण ने कहा कि दुर्घटना शनिवार को शरकिया प्रांत की राजधानी ज़गाज़िग शहर में हुई। मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि टक्कर में कम से कम 40 लोग घायल हो गए।

दिल्‍ली में इस तरह कोई ट्रेन एक्‍सीडेंट हुआ है या नहीं ये जानने के लिए हमने गूगल पर सर्च किया। लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिससे यह पुष्टि हो कि हाल ही में दिल्‍ली में ऐसा कोई ट्रेन हादसा हुआ है।

निष्कर्ष- इस सारी जानकारी से यह स्पष्ट है कि, दिल्‍ली में हाल-फिलहाल में कोई ट्रेन हादसा नहीं हुआ है। मिस्र में हुए एक ट्रेन हादसे की तस्वीर कोगलत दावे से शेयर किया जा रहा है।

Title:दिल्‍ली में हाल में नहीं हुआ कोई ट्रेन एक्‍सीडेंट, तस्वीर मिस्र में हुए ट्रेन हादसे का है….

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

5 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

5 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago