Categories: MisleadingSocial

नोटों से सजे बेंगलुरु के गणेश पंडाल के पुराने वीडियो को हालिया बताकर वायरल….

नोटों और सिक्कों से सजे एक गणेस पंडाल का वीडियो सोशल मीड़िया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में गणेश पंडाल को बहुत सारे नोटों और सिक्कों से सजे हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि नोटों से सजे गणेश पंडाल का यह वीडियो हालिया गणेश चतुर्थी के मौके पर बेंगलुरू में सजाया गया है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- गणपति बप्पा मोरया…बेंगलुरू में नोटों से गणेश पंडाल की सजावट, 90 लाख रुपये की रंग-बिरंगी करेंसी लगाई,गणेश चतुर्थी के मौके पर बेंगलुरू में एक गणेश पंडाल की सजावट भारतीय नोटों की करेंसी से की गई है। पंडाल में तकरीबन 90 लाख रुपये के नोट लगाए गए हैं।

फेसबुकआर्काइव 

यह वीडियो वायरल दावे के साथ व्हाट्सएप पर भी शेयर किया गया है और हमसे इसकी सच्चाई पूछी गई है।

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए अलग अलग की-वर्ड का इस्तेमाल किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें न्यूज़18 की वेबसाइट पर मिली। वायरल वीडियो के कुछ क्लिप के तस्वीर यहां देखे जा सकते हैं। य खबर 18 सितंबर 2023 को अपलोड किया गया था। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो हाल ही का नहीं है। पिछले साल का है।

प्रकाशित खबर के अनुसार कर्नाटक के बेंगलुरु के श्री सत्य गणपति मंदिर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर 2.5 करोड़ रुपये के सिक्कों और नोटों से सजाया गया है। इस सजावट के लिए पांच, दस और बीस रुपए के साथ-साथ 500, 200, 100, 50, 20 और 10 रुपये के नोटों का इस्तेमाल किया गया था। निम्न में खबर देखें।

इसके अलावा वायरल वीडियो की खबर हमें India.com यूट्यूब चैनल पर भी मिली। यहां पर वीडियो को 2023 गणेश पूजा में अपलोड किया गाय था। नोटों से सजे गणेश पंडाल का यह वीडियो बेंगलुरु का है। 2023 में गणेश चतुर्थी के अवसर पर पंडाल को बेंगलुरु के श्री सत्य गणपति मंदिर को सिक्कों और रंग-बिरंगे नोटों से सजाया गया। रिपोर्ट में लोगों की प्रतिक्रियाएं ली गई हैं। लोग नोटों से सजे गणेश पंडाल की तारीफ कर रहे हैं।

बेंगलुरु श्री सत्य गणपति मंदिर 2024 सजावट-

इस साल श्री सत्य गणपति मंदिर में किस तरह की सजावट की गई है, उसे लेकर सर्च करने पर हमें न्यूज़फर्स्ट कन्नड़ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड मिला। 7 सितंबर 2024 को प्रकाशित खबर में देखा जा सकता है कि इस साल मंदिर की सजावट नारियल, भुट्टा और गन्ने से की गई है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, नोटों और सिक्कों से सजे बेंगलुरु के श्री सत्य गणपति मंदिर की वायरल वीडियो साल 2023 की है, जिसे हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है।

Title:नोटों से सजे बेंगलुरु के गणेश पंडाल के पुराने वीडियो को हालिया बताकर वायरल….

Fact Check By: Sarita Samal

Result: Misleading

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

1 day ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

1 day ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago