Political

क्या वायरल तस्वीर में दिख रहा पंजाबा का सरकारी स्मार्ट स्कूल आम आदमी पार्टी के कार्यकाल बना?

सोशल मीडिया पर एक आधुनिक स्कूल की तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के बाद अब पंजाब के सरकारी स्कूलों को आम आदमी पार्टी की सरकार ने स्मार्ट स्कूल बनाया। 

वायरल तस्वीर आम आदमी पार्टी भोपाल के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से पोस्ट कर लिखा गया है – दिल्ली के शानदार स्कूलों के बाद अब पंजाब में  Arvind Kejriwal  मॉडल का असर हुआ शुरू। पंजाब के मनेला गांव का सरकारी प्राइमरी स्कूल की तस्वीर।

फेसबुक लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

रिवर्स इमेज पर वायरल तस्वीर से मिलती जुलती एक तस्वीर हमें डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन पंजाब फेसबुक पेज पर मिली। 2020 को पोस्ट की गई इस तस्वीर में वायरल तस्वीर में दिख रहे क्लास रूम को देखा जा सकता है।

फेसबुक में पोस्ट की गई तस्वीर में व्हाइट बोर्ड के उपर गोरमेंट प्राइमरी स्कूल मनाली लिखा गया है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने गूगल पर स्कूल के बारे में सर्च करने पर हमें दैनिक जागरण पंजाबी की 02 सितंबर, 2021 की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल तस्वीर देखी जा सकती है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल तस्वीर पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में स्थित मानेला प्राइमरी स्कूल की है। मनेला के राजकीय प्राथमिक स्मार्ट स्कूल के शिक्षक जगतार सिंह मनेला ने 2015 में स्कूल का कायापलट कर दिया। 

उस समय स्कूल की हालत बहुत खराब थी और स्कूल की जमीन दूसरे लोगों के कब्जे में थी। बाद में अपनी मेहनत से जगतार सिंह ने प्राइमरी स्कूल को स्मार्ट स्कूल में तब्दील कर दिया। उन्होंने घर-घर जाकर चंदा मांगा और क्षेत्र के सामाजिक संगठनों, ग्राम पंचायतों और एनआरआई से मदद मांगी। सभी ने जगतार सिंह का समर्थन किया और नौ महीने में एक नया स्कूल बनाया गया जिसमें स्मार्ट क्लासेस और नई तकनीकों की सुविधा दी गई।

जगतार सिंह ने वायरल तस्वीर 6 अगस्त 2021 को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की थी। गौरतलब है कि आप ने मार्च 2022 में पंजाब में अपनी सरकार बनाई थी और उससे पहले पंजाब में कांग्रेस की सत्ता थी।

ट्रिब्यून इंडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक जगतार सिंह साल 2007 में वह शिक्षा विभाग में तैनात हुए थे। उन्होंने ट्रिब्यून इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि “2015 में मुख्य शिक्षक के रूप में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मनाला, जो मेरा पैतृक गांव है, में स्थानांतरित कर दिया गया। मैं इस स्कूल का पूर्व छात्र हूं। स्कूल के खंडहर कमरों को देखकर मुझे काफी दुख हुआ। मेने घर-घर जाकर चंदा मांगा, क्षेत्र के समाज सेवी संगठनों, गांव की पंचायत और एनआरआई लोगों से मदद मांगी। सभी ने सहयोग किया, जिसके बाद नौ महीनों में स्कूल की नई इमारत बनकर खड़ी हो गई और बच्चों को सुरक्षित माहौल में पढ़ाई शुरू कराई गई।”

जगतार सिंह को इस कार्य कते लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया था। शिक्षा मंत्रालय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। वीडियो में साफ तौर पर वायरल तस्वीर से मिलते-जुलते नजारों को देखा जा सकता है।

पंजाब में आप सरकार

पंजाब में मार्च 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है। उससे पहले पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी। जब तस्वीर में दिख रहा स्कूल 2015 को बनाई गई है। इसे साफ होती है कि वायरल तस्वीर में दिख रही स्कूल आम आदमी पार्टी की सरकार में नहीं बनाई गई है। 

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच के बाद हमने पाया कि वायरल तस्वीर पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में स्थित प्राइमरी स्कूल मनेला की है। जिसे शिक्षक जगतार सिंह ने 2015 में कम्युनिटी फंडिंग के जरिए बनवाया था। जब ये स्कूल बनवाया गया था, तब पंजाब में कांग्रेस सरकार की सरकार थी।

Title:क्या वायरल तस्वीर में दिख रहा पंजाबा का सरकारी स्मार्ट स्कूल आम आदमी पार्टी के कार्यकाल बना?

Fact Check By: Saritadevi Samal

Result: False

Recent Posts

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

10 hours ago

मालदीव में रक्षा मंत्रालय की इमारत पर ‘SURRENDER’ लिखी पीएम मोदी की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर उनकी…

10 hours ago

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

3 days ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

3 days ago

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

6 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

7 days ago