वायरल तस्वीर एडिटेड है, थॉर के एक्टर क्रिस हेमस्वॉर्थ की तरफ से पहने गए फैट सूट पर शाहरुख़ खान के तस्वीर को लगाया गया है।
लम्बे अरसे के बाद पठान के साथ शाहरुख़ खान ने फिल्म जगत में जबरदस्त वापसी की है। बॉयकॉट का शिकार हुए पठान ने देश में बॉक्स ऑफिस के साथ विदेशों में भी जमकर कमाई की। इसी बीच सोशल मीडिया एक तस्वीर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रही है जिसके माध्यम से दावा किया जा रहा है की शाहरुख़ ने पठान फिल्म में अपनी बॉडी को दिखाने के लिए रबर का बॉडी सूट पहना था।
वायरल तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया है की ”पठान का कलेक्शन उतना ही सच है जितना इस फोटो में है ”
यह पोस्ट को फेसबुक पर व्यापक रूप से प्रसारित किया जा रहा है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वायरल पोस्ट की सच्चाई को जानने के लिए गूगल पर संबंधित कीवर्ड सर्च कर जांच की शुरुआत की गयी, जिसके परिणाम में वन इंडिया नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला। जिसकी तरफ से एक वीडियो अपलोड किया गया था। इस वीडियो में साल 2019 में रिलीज़ हुई मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की मूवी अवेंजर्स एन्डगेम का बिहाइंड सीन वीडियो मिला। इस वीडियो में फिल्म के मुख्य किरदारों में एक किरदार थॉर का था जिसकी भूमिका क्रिस हेम्सवर्थ ने निभाई थी। एक्टर फिल्म में अपने निभाए गए किरदार के बारे बात करते हुए देखे जा रहे है। उनकी तरफ से बताया जा रहा है की फिल्म अवेंजर्स एन्डगेम में कहानी के अनुसार थॉर को आलसी दिखने के लिए उसके शरीर को मोटा दिखाया गया है। जिसके लिए एक फैट बॉडी सूट का इस्तेमाल किया गया था। क्रिस हेम्सवर्थ आलसी थॉर की भूमिका को निभाने के लिए फैट सूट को पहने हुए देखे जा रहे हैं। फिल्म में अन्य किरदार निभाने वाले एक्टर और एक्ट्रेस भी अपने बारे में बात कर रहे है जो अपनी किरदार की शूटिंग के बारे में जानकारी दे रहे है।
अधिक जानकारी के लिए जांच को आगे बढ़ाया गया, जिसके परिणाम में डेलीमेल यूके नाम की एक न्यूज़ वेबसाइट मिली। जिसमें ये रिपोर्ट किया गया था की एंडगेम के पर्दे के पीछे के फुटेज में, क्रिस हेम्सवर्थ के थोर चरित्र को 40 किलोग्राम सिलिकॉन प्रोस्थेटिक फैट सूट पहनने की आवश्यकता थी।
एक ट्रेलर के अंदर ली गई तस्वीरों में देखा गया कि 35 वर्षीय एक्टर को एक टीम द्वारा वजनदार पोशाक पहनने में मदद की जा रही है।
अब तुलनात्मक तस्वीर को देख लेते हैं…
फैक्ट क्रेसेंडो की तरफ से जांच के दौरान शाहरुख़ की वायरल तस्वीर और क्रिस हेमस्वर्थ की असली तस्वीर का मिलान किया गया। जिसके बाद ये साफ़ हो गया की दोनों तस्वीर में शाहरुख़ वाली तस्वीर को एडिट किया गया है , जबकि असली तस्वीर में क्रिस हेमस्वर्थ को फैट सूट पहनाते हुए लोगों की क्लैरिटी साफ़ दिखाई दे रही है। तुलनात्मक तस्वीर के सहारे एडिटिंग को देखा जा सकता है।
निष्कर्ष-
तथ्यों की जांच के बाद ये पाया गया है की वायरल पोस्ट के साथ किये गए दावे गलत है| वायरल तस्वीर एडिटेड है। यूज़र ने शाहरुख़ के चेहरे को क्रिस हेम्सवर्थ के चेहरे की जगह पर एडिटिंग से बदल दिया है। जिसके बाद वायरल तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
Title:क्या शाहरुख़ खान ने अपने फिल्म पठान में रबर के बॉडी सूट का इस्तेमाल किया था?
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Altered
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…