सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफ़ी साझा की जा रही है जिसमे कहा जा रहा है कि ‘शबाना की धूर्तता का शानदार जवाब | कंगना द्वारा करारा जबाब शबाना को |’ कितनी सच्चाई है इस दावे में, आइये देखते हैं |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
तथ्यों की जांच:
हमने जांच की शुरुआत उपरोक्त पोस्ट मे किये गए दावे का ट्वीट ढूंढकर किया | शबाना आज़मी के ट्विटर अकाउंट में हमें उनके द्वारा किया गया ट्वीट मिला, जिसमे उन्होंने उपरोक्त दावे से इनकार किया है |
इसी ट्वीट के नीचे एक कमेंट मे उनके पुराने पोस्ट के बारे मे पता चला | २८ सितम्बर २०१७ को शबाना आज़मी ने एक ट्वीट किया था | नवरात्र के वक़्त इस ट्वीट मे उन्होंने लिखा था कि “यह दुर्गा अष्टमी में सब प्रार्थना करतें है कि किसी भी दुर्गा का गर्भपात न हो, किसी सरस्वती को स्कूल जाने से न रोका जाए, किसी लक्ष्मी को पति से धन की भीख ना मांगनी पड़े, किसी पार्वती की दहेज के लिए बलि ना दी जाये और न ही किसी काली को फेयरनेस क्रीम की ट्यूब हाथ में थमाई जाये !!!”
आईये देखते हैं, उपरोक्त दावे में और असली ट्वीट मे क्या फर्क है |
मूल अंग्रेजी ट्वीट मे शबाना आज़मी ने कहीं भी अल्लाह का ज़िक्र नहीं किया और नवरात्री की जगह उन्होंने दुर्गा अष्टमी का उल्लेख किया था | मूल ट्वीट पढने से यह साफ़ पता चलता है कि इस ट्वीट से देवी के विभिन्न नाम का प्रयोग कर नारी मुक्ति का संदेश दिया गया था |
शबाना आज़मी द्वारा किये गए इस ट्वीट के नीचे ही रेणुका धर नामक एक यूजर ने भी ट्वीट किया है, जिसमे उन्होंने अलग अलग मुस्लिम समुदाय में रखे जाने वाले नाम लेकर नारी मुक्ति की बात की है |
इसके बाद हमने दावे के अनुसार कंगना रानौत द्वारा इस मुद्दे पर किये गए कथित ट्वीट को ढूँढा, मगर हमें उनका आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं मिला | जब कंगना द्वारा हमने शबाना आज़मी को दिया गया जबाब गूगल में ढूँढा तो हमें पुलवामा पर हुए आतंकी हमले पर किये गए शबाना के ट्वीट पर कंगना के जबाब का विडियो मिला, जिसमे कंगना ने शबाना के बारे मे कहा है कि “ये ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ गैंग के समर्थक हैं |”
news18 द्वारा भी इस बारे में ख़बर दी गयी थी |
इस बात से यह साफ़ हो जाता है कि कंगना रनौत ने शबाना आज़मी द्वारा कही बात पर पलटकर जबाब तो दिया मगर यह पुलवामा पर हुए आतंकी हमले के बाद का मामला है, दुर्गा अष्टमी में शबाना द्वारा किये ट्वीट का नहीं | उपरोक्त दावे मे दर्शाया गया शबाना के ट्वीट पर कंगना का जबाब दरअसल रेणुका धर द्वारा दिया गया था |
निष्कर्ष : ग़लत
हमारे द्वारा तथ्यों की जांच से यह बात साफ़ होती है कि उपरोक्त पोस्ट मे किये गए दोनों दावे ग़लत है | ना ही शबाना आज़मी ने धर्म विशिष्ट का कोई ट्वीट किया था और ना ही कंगना ने ऐसा कोई जबाब दिया है | शबाना आज़मी ने नारी मुक्ति को आधार बनाकर अपना ट्वीट दिया था और उनके ट्वीट पर रेणुका धर ने पलटकर जबाब दिया है, जो कि कंगना रनौत के नाम से भ्रामक रूप से फैलाया जा रहा है |
Title:क्या कंगना रनौत ने शबाना आज़मी के नवरात्री ट्वीट का पलटकर जवाब दिया ? जानिये सच |
Fact Check By: Nita RaoResult: False
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल…
पहलगाम आंतकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो फर्जी दावे के साथ शेयर…
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस…
2022 में सियालकोट में हुए विस्फोट का वीडियो भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव…
एक रोते हुए बुजुर्ग शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा…
इस वीडियो का पहलगाम आतंकी हमले से कोई संबंध नहीं है, एबीपी न्यूज की पुरानी…