यह वीडियो स्क्रिप्टेड है व मनोरंजन के तौर पर बनाया गया है।
एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप एक रिपोर्टर को एक सरकारी स्कूल में जाकर वहाँ मौजूद अध्यापकों से सवाल करते हुये देख सकते है। वीडियो में वह अध्यापकों को उसने गणित और संस्कृत विषय से बहुत सरल सवाल किये। परंतु उन अध्यापकों को उसके जवाब नहीं है। आगे बढ़ते हुये उसमें दिखाया गया है स्कूल में प्रधानाचार्य की जगह पर उनका पती और एक अध्यापक की जगह उनका भाई आया था। इस वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि देश में शिक्षा और शिक्षकों का ऐसा हाल है।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “वीडियो जरूर देखिये हसी भी आएगी पर हमारी शिक्षा का स्तर कहा पहुचा गया है। रिपोर्टर भाई को भी सैल्यूट अगर मूड फ्रेश ना हो जाए तब कहना।“ (शब्दश:)
Read Also: Scripted Video: बच्चे को बुर्के में ले जा रहे शख्स का वीडियो स्क्रिप्टेड है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरूवात हमने इस वीडियो को ठीक से देख कर की। इसके शुरूवात में लिखा हुआ है, “Harsh Rajput” आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।
इसको ध्यान में रखकर हमने फेसबुक पर कीवर्ड सर्च किया। हमें इसका मूल वीडियो 19 जुलाई को हर्ष राजपूत नामक एक पेज पर शेयर किया हुआ मिला। आप उस वीडियो को नीचे देख सकते है।।
आप देख सकते है कि इसके शुरूवात में एक बोक्स दिखाया गया है जिसमें यह स्पष्ट तौर पर लिखा हुआ है कि यह वीडियो काल्पनीक है। और यह सिर्फ मनोरंजन के तौर पर बनाया गया है।
इससे हमें समझा कि इस वीडियो में दिखायी गयी घटना वास्तविक नहीं है।
फिर हमने हर्ष राजपूत के फेसबुक पेज को खंगाला, वहाँ हमने कई ऐसे वीडियो पोस्ट किये हुये पायें। उनके अबाउट अस में दी गयी जानकारी में लिखा है कि हर्ष राजपूत एक अभिनेता है।
जाँच के दौरान हमने हर्ष राजपूत का यूट्यूब अकाउंट भी देखा। वहाँ भी हमें यह वीडियो प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में भी यही बताया गया है कि यह स्क्रिप्टेड कॉमेडी वीडियो है जो मनोरंजन के लिये बनाया गया है।
Read Also: पानीपुरी के पानी में हारपिक मिला रहे शख्स का वीडियो स्क्रिप्टेड है…
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ पूरा कथन नहीं बताया गया है। यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है। इसे केवल मनोरंजन के तौर पर बनाया गया है।
Title:सरकारी विद्यालयों में अध्यापकों की बुरी हालत और बेइमानी दिखा रहा यह वीडियो स्क्रिप्टेड है।
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: Missing Context
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…