Missing Context

SCRIPTED VIDEO: भग्वाधारी शख्स ने अपनी ही बहन को बुर्का पहनाकर उसके साथ शादी की!

यह वीडियो स्क्रिप्टेड है। इसका वास्तविकता से कोई संबन्ध नहीं है।

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें आप एक भग्वा रंग के कपड़े पहने हुये शख्स और उसके साथ बुर्के में खड़ी एक महिला को देख सकते है। वीडियो में शख्स यह बोल रहा है कि उसने अपनी बहन के साथ शादी कर ली है। जो उसके साथ बुर्का पहने खड़ी है।

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “#BhagwaLoveTrap अपनी ही बहन को बुर्का पहनाकर ये भगवाधारी भगवा लव ट्रेप को प्रमोट कर रहा है साथ ही अश्लील बाते कर रहा है और लव ट्रेप के तहत मिलने राशि की डिमांड लड़की से करवा रहा है।“ 

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड-वी वैरिफाइ टूल के माध्यम से की। जिसके परिणाम में हमें एक यूज़र द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। उसमें इस वीडियो से ली गयी कुछ तस्वीरें पोस्ट की गयी है और बताया गया है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है। आप नीचे उस ट्वीट को देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इसमें उस यूज़र ने यह भी बताया है कि यह वीडियो विक्रम मिश्रा नामक एक शख्स ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसको ध्यान में रखकर हमने विक्रम मिश्रा के यूट्यूब चैनल की खोज की। वहाँ हमें यही वीडियो 3 सितंबर को प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में लिखा है, हिंदु लड़के ने किया मुस्लिम लड़की से शादी। 

आर्काइव लिंक

इसके बाद इस चैनल की और जाँच करने पर हमें 16 जुलाई 2022 को वायरल वीडियो में दिखाये गये दूसरे भाग का मूल वीडियो मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में लिखा है, “मुस्लिम लड़के ने किया हिंदु लड़की से शादी योगी जी से मदद मांगी।“

आर्काइव लिंक

इसके बाद हमने इस चैनल के बायो को देखा, वहाँ हमने उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को देखा। दोनों ही जगह लिखा था कि इस यूट्यूब चैनल का संचालक वीडियो क्रियेटर है, याने की वो वीडियो बनाता है। और इस चैनल पर जो भी वीडियो है वे सब उन्होंने बनाये है। इससे हम कह सकते है कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो स्क्रिप्टेड है। इसका सच्चाई से कोई संबन्ध नहीं है।

Title:SCRIPTED VIDEO: भग्वाधारी शख्स ने अपनी ही बहन को बुर्का पहनाकर उसके साथ शादी की!

Fact Check By: Samiksha Khandelwal

Result: Missing Context

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

19 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

19 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago