बच्चा चोरी करने वाली मुस्लिम महिला का बता वायरल हो रहा वीडियो सच नहीं, ये क्लिप एक स्क्रिपटेड नाटक का हिस्सा है
इंटरनेट पर अकसर स्क्रीप्टेड वीडियो को सत्य घटना बताकर वायरल किया जाता है। फैक्ट क्रेसेंडो ने ऐसे कई वीडियो का अनुसंधान कर उनकी प्रमाणिता अपने पाठकों तक पहुंचाई है।
ऐसा ही और एक वीडियो हमारे संज्ञान में आया है। उसमें आप एक महिला को पार्क से एक बच्चे का हाथ पकड़कर ले जाते देख सकते है। वीडियो में आप यह भी देख सकते है कि गाड़ी में सवार एक शख्स उस महिला और उस बच्चे से सवाल कर रहा है।
इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह मुस्लिम महिला पार्क से चार-पाँच बच्चे चुरा रही थी। वह बच्चे चुराकर उनके हाथ पैर तोड़कर उनसे भाख मंगवाती है।
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “सभी मित्र बंधुओं से निवेदन है इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें देखिए यह जिहादी औरत कैसे पार्क में से बच्चे को चुरा कर भीख मंगवाने के लिए ले जाती है जितने भी माता-पिता हैं अपने बाल बच्चे को ज्यादा ख्याल रखें ज्यादा ध्यान दें कभी पार्क में अकेले खेलने मत जाने दे नहीं तो देखें यह एक औरत चार पांच बच्चे को कैसे चुरा कर ले कर जा रही थी और कहती है हाथ पैर तोड़ कर भीख मंगवाते हैं इन सब बच्चों से सभी सावधान हो जाएं यह जिहादी मुस्लिम औरत देखिए कैसे करके बच्चे को लेकर जा रही थी।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले हमने इस पूरे वीडियो को ध्यान से देखा। उसमें हमें शरुआत में ही एक सूचना दी है। उसमें लिखा है कि, यह वीडियो केवल लोगों का मनोरंजन करने के लिए बनाया गया है। इसका उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं है।
इसके बाद हमने फेसबुक पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें यही वीडियो हरिद्वार पुलिस के फेसबुक पर 15 दिसंबर को प्रसारित किया हुआ मिला।
इस वीडियो के जरिए वे लोगों से सावधान रहने को कह रहे है। वे यह भी कह रहे है कि बच्चों को अकेला न छोड़े व उनके प्रति सतर्क रहें।
इसके बाद फैक्ट क्रेसेंडो ने हरिद्वार के SSP डॉ. योगेंद्र सिंह रावत के PRO बी. सी. पाठक से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि, “यह वीडियो हमने नहीं बनाया है। ये हमें सोशल मीडिया पर मिला था और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हमने इसे प्रकाशित किया था। आप देख सकते है कि इस वीडियो में सूचना दी गयी है कि ये केवल मनोरंजन के लिये बनाया गया वीडियो है। वीडियो में दिख रही घटना सच नहीं है।”
फिर आगे बढ़ते हुए हमने फेसबुक पर और कीवर्ड सर्च किया तो हमें ऐसा ही वीडियो मैडी की दुनिया नामक एक फेसबुक पेज पर 9 दिसंबर को प्रसारित किया हुआ मिला। इस वीडियो के 9.13 मिनट पर इसमें मौजूद एक शख्स को कहते हुए सुना कि ये वीडियो अब मैडी के प्रैंक नामक से एक चैनल है उस पर यह वीडियो प्रसारित किया जाएगा।
इसके साथ एक इंस्टाग्राम अकाउंट की जानकारी भी दी गई है। हमने उस इंस्टाग्राम अकाउंट का संचालक कंटेंट क्रिएटर है। फिर हमने उसके यूट्यूब अकाउंट की जाँच की व वहाँ दी गयी जानकारी में लिखा हुआ पाया कि वह लोगों के मनोरंजन के लिए प्रैंक वीडियो बनाता है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो स्क्रीप्टेड है और केवल मनोरंजन के तौर पर बनाया गया है। असल में इस महिला पकड़ा नहीं गया था। वीडियो में दिख रही घटना सच नहीं है।
Title:SCRIPTED VIDEO: बच्चा चोरी करने वाली मुस्लिम महिला का बता वायरल हो रहा वीडियो सच नहीं, ये क्लिप एक स्क्रिपटेड नाटक का हिस्सा है
Fact Check By: Rashi JainResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…