Social

स्कूल की छात्रा को किडनैप कर रहे लोगों का स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल।

यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है। इसको लोगों को सतर्क और सावधान करने के लिये बनाया गया है। 

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप दो लड़कों को एक बस स्टैंड पर से एक स्कूल जाने वाली छात्रा को अपने साथ गाड़ी पर ले जाते हुये देख सकते है। कुछ समय बाद जब वे पकड़ा गये तो उन्होंने स्वीकार किया कि वे उस बच्ची को किडनैप कर ले जा रहे थे और उसे 20 लाख रूपये में बेचने वाले थे। दावा किया जा रहा है कि यह वास्तविक घटना है।

वायरल हो रहे पोस्ट को आप नीचे देख सकते है।

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड वी- वैरिफाइ टूल के माध्यम से इसे छोटे कीफ्रेम्स में काटकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर की। परिणाम में हमें नवीन जांगड़ा नामक एक वैरिफाइड चैनल पर एक वीडियो मिला जिसमें हमने देखा कि इसमें वही शख्स है जो वायरल वीडियो में दिख रहा है। आप उस वीडियो को नीचे देख सकते है।

हमने देखा कि दोनों भी वीडियो में उस शख्स ने वही टी-शर्ट पहना हुआ है। आप नीचे दिये गये तुलनात्मक तस्वीर में देख सकते है।

इस तस्वीर को देखने पर हमने अनुमान लगाया कि वायरल वीडियो और इस वीडियो में कुछ संबन्ध है।

उपरोक्त वीडियो को देखने पर हमने पाया कि उसमें 0.13 मिनट पर एक सूचना दी हुई मिली। जिसमें लिखा है कि यह वीडियो नाटक के तौर पर बनाया गया है और केवल मनोरंजन के लिये बनाया है।

फिर हमने नवीन जांगड़ा के चैनल को खंगाला। हमने देखा कि उसमें और भी वीडियो है जिसमें इसी शख्स ने वही पीले रंग का टी-शर्ट पहना है। और आपको यह भी बता दें कि इन सभी वीडियो की शुरूवात में यह जानकारी दी गयी है कि वीडियो स्क्रिप्टेड है। आप नीचे उन वीडियो को देख सकते है।

आर्काइव लिंक

हमें कई वीडियो ऐसे भी मिले जिनमें वायरल वीडियो में दिख रहा एक भी मौजूद है। आप नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

आप नीचे दी गयी तुलनात्मक तस्वीर में वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स और इस वीडियो में दिख रहे शख्स में समानता देख सकते है।

इससे हम समझ गये कि वायरल वीडियो भी इन लोगों ने बनाया है और वह भी नाटक के तौर पर बनाया गया है। 

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ पूरा कथन नहीं बताया गया है। यह वीडियो नाटक के तौर पर बनाया गया है। लोगों को बच्चों की किडनैपिंग के मामले में सतर्क करने के लिये बनाया गया है।

Title:स्कूल की छात्रा को किडनैप कर रहे लोगों का स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल।

Fact Check By: Samiksha Khandelwal

Result: Missing Context

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

2 hours ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

22 hours ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

23 hours ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

2 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

3 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

3 days ago