यह एक स्क्रीप्टेड वीडियो है। इसमें दिखाई दे रहे सभी लोग कलाकार है। यह कोई सत्य घटना नहीं थी।
इंटरनेट पर अकसर स्क्रीप्टेड वीडियो को सत्य घटना बताकर वायरल किया जाता है। फैक्ट क्रेसेंडो ने कई ऐसे वीडियो की सच्चाई अपने पाठकों तक पहुंचाई है। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की और लड़का हॉटेल रुम में दिखाई देते है।
इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह नाबालिग छात्रा घर से स्कूल के लिए निकलती और फिर इस लड़के के साथ हॉटेल जाती थी। एक दिन उसकी टीचर ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
इस वीडियो को सचमुच में हुई वारदात समझकर लोग लिख रहै है कि “यह लड़की घर से स्कूल के बदले लड़के के साथ होटल जाती थी एक दिन उसके टीचर को पता चल गया फिर।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो के अंत में साफ बोला गया है कि यह एक स्क्रीप्टेड वीडियो है। जो महिला स्कूल की शिक्षिका के तौर पर इसमें दिख रही है वह कह रही है कि यह एक स्क्रीप्टेड वीडियो है और माता-पिताओं को बच्चों का ध्यान रखने के लिए कह रही है। इसको आप 4.49 मिनट से आगे देख सकते है।
इससे हमें समझ आया कि इस वीडियो में दिख रही घटना सत्य नहीं है।
फिर हमने और जाँच की तो हमें यही वीडियो दीपिका शाह नामक एक फेसबुक पेज पर 20 दिसंबर को प्रसारित किया हुआ मिला।
आगे बढ़ते हुए हमने दीपिका शाह के पेज को खंगाला तो हमें वहाँ और भी वीडियो मिले जिनमें वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे वही लोगों ने काम किया है।
आपको बता दें कि फैक्ट क्रेसेंडो ने पहले भी इस वीडियो में दिख रहे अभिनेताओं ने काम किए हुए एक ऐसे ही वीडियो का फैक्ट-चेक किया है।
FACT CHECK: स्क्रीप्टेड वीडियो के जरिए ‘लव जिहाद’ का झूठा सांप्रदायिक दावा वायरल किया जा रहा है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह एक स्क्रीप्टेड वीडियो है।
Title:SCRIPTED VIDEO: नाबालिग लड़की को लड़के के साथ हॉटेल में पकड़े जाने का यह वीडियो नहीं।
Fact Check By: Rashi JainResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…