Missing Context

SCRIPTED VIDEO: गाड़ी की चाबी निकालने पर ड्राइवर ने गार्ड को काफी दूर तक घसीटा।

यह वीडियो स्क्रिप्टेड है और केवल मनोरंजन के लिये बनाया गया है। इसका वास्तविकता से कोई संबन्ध नहीं है।

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप दो लोगों को गाड़ी चलाते हुये देख सकते है। उन्होंने एक गार्ड का हाथ पकड़ा हुआ है और उसे घसीटते हुये ले जा रहे है। बताया जा रहा है कि उस गार्ड ने गाड़ी की चाबी निकाली थी और इसलिये गाड़ी में सवार लोगों ने उसे काफी दूर तक घसीटकर ले गए। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो वास्तविक है। 

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है,“कार की चाबी निकालना भारी पड़ा एक सिविक वॉलिंटियर को। इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो रही ये विडियो। अंत तक देखें, क्या हुआ, और ड्राइवर ने क्या सजा दिया?”

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यह वीडियो Sk Sukumar Barman के चैनल पर 24 सितंबर 2023 को प्रसारित किया हुआ मिला। उसमें आप Comedy Processing Unit ऐसा लिखा हुआ देख सकते है। 

आर्काइव लिंक

इसको ध्यान में रखकर हमने Comedy Processing Unit नाम के चैनल की खोज की। इसमें हमने कई वीडियो देखें जिनमें हमें यहीं पुरुष दिख रहे है जो वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे है। आप उन वीडियो को नीचे देख सकते है।

इन सभी वीडियो में एक सूचना दी गयी है कि ये वीडियो वास्तविक नहीं है। ये केवल मनोरंजन के तौर पर बनाया गया है। इस वीडियो में दिख रहे सभी लोग काल्पनिक है। आप उस सूचना को नीचे देख सकते है। 

हमने इस वीडियो के बारे में आगे की जाँच की। हमें वायरल वीडियो Antaheen Bangla नामक चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। इसमें भी यहीं बताया गया है कि यह “Comedy Processing Unit” द्वारा बनाया गया एक स्क्रिप्टेड वीडियो है।

इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किये गये दावे के साथ पूरा कथन नहीं किया गया है। यह वीडियो स्क्रिप्टेड है। यह वीडियो केवल मनोरंजन के तौर पर बनाया गया है।

Title:SCRIPTED VIDEO: गाड़ी की चाबी निकालने पर ड्राइवर ने गार्ड को काफी दूर तक घसीटा।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: Missing Context

Recent Posts

सरदार जी-3 फिल्म पर विवाद के बीच दिलजीत दोसांझ का पुराना वीडियो फर्जी भ्रामक दावे से वायरल…

बॉलीवुड में काम न करने को लेकर बात करते गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ का…

1 day ago

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नहीं हुआ तारीखों का एलान, फर्जी लिस्ट हो रही है वायरल…

चुनाव की तारीखों की घोषणा के नाम पर फेक लिस्ट वायरल हो रही है, चुनाव…

2 days ago

ब्लैक बोर्ड की एडिटेड तस्वीर, मदरसे में सांप्रदायिक और हिंदू विरोधी शिक्षा दिए जाने के फेक दावे से वायरल….

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि…

2 days ago

प्रयागराज में हिंसा के आरोप में पकड़े गए उपद्रवियों का वीडियो नहीं है,दावा फर्जी….

 प्रयागराज के इसौटा गांव में 29 जून को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने…

2 days ago