Misleading

‘वोट चोरी’ के खिलाफ निकली रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने लगाए ‘भाजपा जिंदाबाद’ के नारे? नहीं वीडियो पुराना…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने  चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया है।  इसी मुद्दे पर राहुल गांधी की बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ चल रही है।  इसी में सोशल मीडिया पर  एक वीडियो को शेयर किया जा रहा है। जिसमें  पीले रंग की स्कूल बस में बैठे बच्चे सामने से जा रही एक रैली को देखकर बीजेपी के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ‘वोट चोरी’ के खिलाफ निकली रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- पश्चिम बंगाल में TMC के द्वारा वोट चोरी के खिलाफ रैली जा रही थी तभी वहां से गुजर रही स्कूल बस में बैठे बच्चों ने BJP जिंदाबाद के नारे लगा दिये

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया  परिणाम में वायरल वीडियो हमें पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता दिलीप घोष के 22 नवंबर 2022 के एक एक्स पोस्ट पर मिला। यहां पर ये तो  साफ  है कि वीडियो पुराना है।

 वीडियो के साथ जानकारी दी गई है कि  सिलीगुड़ी में टीएमसी की रैली देखकर स्कूल के बच्चों ने बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाए।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें समय नामक यूट्यूब चैनल पर यह वायरल वीडियो मिला। खबर  के मुताबक सिलीगुड़ी शहर में निकली तृणमूल की रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए।

अधिक सर्च करने पर वायरल वीडियो की खबर हमें  यहां, यहां और यहां पर भी मिली। साल 2022 की न्यूज रिपोर्टस के मुताबिक 21 नवंबर 2022 को टीएमसी के चार जिलों से आए कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड पर जुलूस निकाला था और इस दौरान बीजेपी पर बंगाल को बांटने का आरोप लगाया था।

टीएमसी ने रैली में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक और तत्कालीन भाजपा नेता जॉन बार्ला के इस्तीफे की भी मांग की थी क्योंकि तब अदालत ने अलग-अलग मामलों में दोनों के खिलाफ वारंट जारी किया था। 

बता दें कि जॉन बार्ला ने मई 2025 में तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था।  इस रैली के दौरान कई स्कूल बसें ट्रैफिक जाम में फंस गई थीं, तभी एक बस में बैठे बच्चों ने ‘बीजेपी जिंदाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, स्कूली बच्चों द्वारा ‘भाजपा जिंदाबाद’ के नारे लगाए जाने का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का है और करीब तीन साल पुराना है। इस वीडियो का  हालिया ‘वोट चोरी’ विवाद से कोई संबंध नहीं है।

Title:‘वोट चोरी’ के खिलाफ निकली रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने लगाए ‘भाजपा जिंदाबाद’ के नारे? नहीं वीडियो पुराना…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: Misleading

Recent Posts

घूमती मोटरसाइकिलों का वायरल वीडियो इंडोनेशिया का है, भारत का नहीं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता…

13 hours ago

नॉर्वे में आए लैंडस्लाइड के पुराने वीडियो को जम्मू का बताकर वायरल किया जा रहा है…

देश के कई राज्यों में बारिश आफत बन कर टूट रही है, नदी नाले सब…

13 hours ago

FACT-CHECK: क्या पीएम मोदी ने खुद को ‘लुटेरा’ और ‘चोर’ कहा? अधूरा वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस क्लिप…

13 hours ago

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ  के वायरल इस वीडियो का मनीषा मामले से कोई संबंध नहीं, दावा भ्रामक…

हरियाणा के भिवानी की मनीषा का मामला हत्या या आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है।…

17 hours ago

बिजली के खंभे से बांधकर लड़के की पिटाई का  वायरल वीडियो बिहार का है, उत्तर प्रदेश का नहीं…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति बिजली के खंभे…

17 hours ago

भाजपा पर गंभीर आरोप लगाती दिवंगत कांग्रेस नेता विद्या पटेल का सात साल पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल…

कांग्रेस नेता विद्या पटेल का साल 2023 में हार्ट अटैक से हो गया था निधन,…

18 hours ago