दीपू चंद्र की हत्या को सही ठहराने के दावे से संजय दत्त का deepfake वीडियो वायरल…

Altered Social

संजय दत्त ने दीपू चंद्र की मौत का समर्थन नहीं किया। AI से बना है वायरल वीडियो।

बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र की हत्या से जोड़ते हुए अभिनेता संजय दत्त का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में संजय दत्त यह कहते हैं कि  “बंगलादेश में दीपू चंद्र के साथ जो हुआ वह बहुत ही अच्छा हुआ। देखो मैं एक सच्चा हिन्दू हूं और मैं कभी भी गलत का साथ नहीं देता हूं। दीपू चंद्र ने जिस तरह से मुसलमानों के प्यारे नबी के शान पर गुस्ताखी किया, ये तो उसके साथ होना ही था। अगर हमारे राम जी के बारे में कोई गलत टिप्पणी करे तो कैसा लगेगा एक बार यह सोचो। दीपू चंद्र ने जो किया उसको उसकी सजा मिल गई है। बाकी आप लोगों को जो कहना है कमेंट बॉक्स खुला है आप लोग कहिए।“ वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि संजय दत्त ने दीपू चंद्र दास की मौत को सही ठहराया है। यूजर्स इस वीडियो को असली समझकर यह कैप्शन लिखते हुए शेयर कर रहे हैं…

“नबी का अपमान कभी स्वीकार नहीं।“ — Sanjay Dutt

इंस्टाग्राम पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में सबसे पहले कीवर्ड से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें संजय दत्त द्वारा दीपू चंद्र की मौत पर दिए गए ऐसे किसी भी बयान से सम्बंधित कोई खबर नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो। फिर हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। अब हमें एनडीटीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। हमने देखा कि 11 सितंबर 2017 को अपलोड किए गए इस वीडियो में संजय दत्त के कपड़े और वायरल वीडियो में संजय दत्त के कपड़े एक जैसे ही नजर आ रहे हैं। जबकि यह वीडियो संजय दत्त की फिल्म भूमि के प्रमोशन के दौरान का है। इसी में उस वक़्त अपनी आगामी फिल्म ‘भूमि’ के प्रचार के दौरान संजय दत्त से यह सवाल पूछा जाता है कि क्या उन्हें यह लगता है कि भारत महिलाओं और बच्चों के लिए असुरक्षित है, तो उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि यह असुरक्षित है। इसके साथ ही अभिनेता ने दिल्ली के रयान इंटरनेशनल स्कूल में हाल ही में हुई एक छात्रा की हत्या और एक पत्रकार की निर्मम हत्या का जिक्र किया था।

हमें फिल्मी बीट के यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो से मिलता हुआ वीडियो देखने को मिला, जिसे 18 सितंबर 2017 को साझा किया गया था। यहां भी हमने देखा कि संजय दत्त दीपू चंद्र के बारे में कुछ भी बोलते नजर नहीं आ रहे हैं। बल्कि इसमें वे अपनी फिल्म भूमि के बारे में बात करते नजर आ रहे थें।  

इसके साथ ही हमने देखा कि संजय दत्त की वायरल वीडियो में लिपसिंक ठीक नहीं है। इससे हमें वीडियो में एआई से छेड़छाड़ का संदेह हुआ। इसलिए हमने इसकी पड़ताल के लिए Hiya Deepfake Voice Detector टूल की मदद से सर्च किया। टूल ने वायरल वीडियो में ऑडियो को deepfake बताया।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि संजय दत्त ने बांग्लादेश में दीपू चंद्र की मौत को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। उनका यह वायरल वीडियो असल में deepfake है।

Avatar

Title:दीपू चंद्र की हत्या को सही ठहराने के दावे से संजय दत्त का deepfake वीडियो वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: Altered

Leave a Reply