
कुछ महिनों पहले संसद में कृषि बिल पास हुआ था, उसी को लेकर इनते दिनों देश भर में किसान आंदोलन कर रहे है। हालही में पंजाब, हरियाणा व अन्य राज्यों से हज़ारों की तादाद में किसान दिल्ली में प्रदर्शन करने के लिए निकलें हैं जिन्हें वर्तमान में दिल्ली से सटी अन्य राज्यों की सीमाओं पर रोका गया है। इसी के चलते किसान आंदोलन से जुड़ी कई गलत व भ्रामक दावे सोशल मंचों पर वायरल होते पाए जा रहें है। इनमें कई खबरें गलत व भ्रामक भी है और फैक्ट क्रेसेंडो उनका अनुसंधान करते चला आ रहा है। ऐसी ही एक वीडियो इंटरनेट पर काफी चर्चा में है। उस वीडियो में आपको एक पगड़ी पहना हुआ शख्स पाकिस्तान का झंड़ा फहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाते हुए नज़र आएगा व पाकिस्तान और खालिस्तान ज़िंदाबाद के नारे भी लगाते हुए दिखेगा।
वायरल हो रहे वीडियो के शीर्षक में लिखा है,
“किसान आंदोलनकारी सरदारजी मोदी सरकार हाय हाय के नारे लगा रहे है, यह तो समझ में आता है। लेकिन ये पाकिस्तान जिंदाबाद खालिस्तान जिंदाबाद के नारे क्यों। कौन लोग है ये सब क्यों कर रहे है।“
इस वीडियो को इंटरनेट पर काफी साझा किया गया है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहा वीडियो 2019 में यू.के में हुए वर्ल्ड कप का है। वर्ल्ड कप के दौरान कुछ लोगों ने पाकिस्तान व खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे। इस वीडियो का भारत में हो रहे किसान आंदोलन से कोई संबन्ध नहीं है।
सबसे पहले हमने कीवर्ड सर्च के माध्यम से ये पता लगाने की कोशिश की कि क्या सच में किसान आंदोलन में आंदोलनकारियों ने पाकिस्तान व खालिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए है, हमें इस बात की पुष्टि करता हुआ कोई समाचार लेख नहीं मिला, परंतु हमें एक यूट्यूब वीडियो मिला जो 2019 में प्रसारित किया गया था।
इस पश्चात हमने यूट्यूब पर और अधिक कीवर्ड सर्च किया तो हमें कई वीडियो मिले जिनमें पगड़ी पहने हुए कुछ लोग खालिस्तान के नारे लगा रहे थे। एक वीडियो जो 10 जुलाई 2019 को अपलोड किया हुआ है, उसमें आप देख सकते है कि कुछ पुलिस दो लोगों को अपने साथ ले जा रही है। पुलिस की वर्दी को देखने पर आपको समझ आएगा कि वो भारत की पुलिस नहीं है। वीडियो के शीर्षक में लिखा है, “वर्ल्डकप 2019 में भारत और न्यूजीलैंड के मैच के दौरान खालिस्तान जिंदाबाद का नारे लगाए गये।“ (Khalistan Zindabad Slogan Raised During #worldcup2019 India Vs New Zealand Match #cwc19 #sikhreaction)
जाँच के दौरान हमें एक और ऐसा ही वीडियो मिला जहाँ एक पगड़ी पहने हुये शख्स को क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के नारे लगाते हुये देखा जा सकता है। यह वीडियो पंजाब केसरी टी.वी नामक एक यूट्यूब चैनल ने 1 जुलाई 2019 को प्रसारित किया है। वीडियो के शीर्षक में लिखा है, “वर्ल्ड कप में मिला पाकिस्तना को खालिस्तान सपोर्टरज़ का साथ।“
तदनंतर उपरोक्त तीनों भी वीडियो के साथ दी गयी जानकारी को ध्यान में रखते हुए यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें ए.एन.आई न्यूज़ द्वारा अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया हुआ एक वीडियो मिला। यह वीडियो 7 जुलाई 2019 को प्रसारित किया गया है और इसके शीर्षक में लिखा है, “ब्रिटेन में सिखों ने विश्व कप मैचों के दौरान खालिस्तान समर्थन नारे लगाए।” शीर्षक के नीचे दी गयी जानकारी के मुताबिक “यूनाइटेड किंगडम में रहने वाले सिखों ने यूनाइटेड किंगडम में ICC वर्ल्ड कप 2019 के मैचों के दौरान उठाए गए खालिस्तान समर्थक नारों का स्पष्ट रूप से खंडन किया है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए हैं जहां कुछ सिखों के साथ पाकिस्तानी प्रशंसकों ने पाकिस्तानी और खालिस्तान के झंडे उठाए और खालिस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।“
इस वीडियो में आप वायरल हो रही वीडियो क्लिप 0.20 से 0.25 मिनट तक देख सकते है।
इसके बाद हमने अधिक कीवर्ड सर्च किया तो हमें उपरोक्त विषय के संबन्ध में कई समाचार लेख मिले।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया है कि उपरोक्त दावा गलत है। वायरल हो रहा वीडियो 2019 में यू.के में हुए वर्ल्ड कप का है। वर्ल्ड कप के दौरान कुछ लोगों ने पाकिस्तान व खालिस्तान के लिए नारे लगाए थे। इस वीडियो का भारत में हो रहे किसान आंदोलन से कोई संबन्ध नहीं है।

Title:2019 में हुये वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान और खालिस्तान के लिए लगे नारों के वीडियो को वर्तमान किसान आंदोलन का बता वायरल किया जा रहा है।
Fact Check By: Rashi JainResult: False
